Badaun News: मुजफ्फरनगर में मिली युवक की लाश, हाईवे पर शव रखकर परिजनों ने लगाया जाम
पंजाब से लौट रहे बदायूं के एक युवक की मुजफ्फरनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए बिल्सी-बिसौली हाईवे पर जाम लगा दिया। मृतक गोविंद पंजाब में काम करता था और अन्य लोगों के साथ पिकअप में लौट रहा था। परिजनों ने साथ काम करने वाले लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है और कार्रवाई की मांग की है।

जागरण संवाददाता, बिल्सी। पंजाब से लौट रहे युवक की रास्ते में मुजफ्फरनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। उसके स्वजन ने हत्या का आरोप लगाते हुए गुरुवार देर शाम बिल्सी-बिसौली हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया और उन्होंने आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की। इसकी सूचना पर पहुंचे सीओ ने लोगों को समझाबुझाकर जाम खुलवाया।
थाना क्षेत्र के गांव दिधौनी निवासी 19 वर्षीय गोविंद पुत्र बालिस्टर अपने माता-पिता के साथ पंजाब में रहकर काम करता था। उसके मामा श्रीपाल के मुताबिक थाना क्षेत्र के गांव रिसौली निवासी कुछ लोग भी पंजाब में काम कर रहे थे। वह लोग 16 सितंबर की शाम एक पिकअप में सवार होकर घर आ रहे थे।
उनके साथ गोविंद भी आ रहा था। उसने अपनी बाइक पिकअप में ही चढ़ा ली थी। मुजफ्फरनगर तक स्वजन की उससे बात होती रही लेकिन उसके बाद बात नहीं हो पाई। पिकअप सवार लोग बुधवार को अपने घर पहुंच गए लेकिन गोविंद अपने घर तक नहीं पहुंचा।
जब उन्होंने पिकअप सवार लोगों से संपर्क किया तो वह भी कोई सटीक जवाब नहीं दे पाए। इससे उन्हें शक हुआ और वह बिल्सी थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
इसी दौरान पता चला मुजफ्फरनगर जिले में फुगाना थाना क्षेत्र में चौकी तिराहे पर युवक का शव पड़ा मिला है। उसका सिर पूरी तरह से कुचला हुआ था और एक हाथ व एक पैर भी नहीं था, लेकिन उसके सीने व एक हाथ पर टैटू बना हुआ था। उसकी जेब से बाइक की आरसी से उसकी पहचान हुई।
इससे स्वजन मुजफ्फरनगर पहुंच गए। गुरुवार को उसके शव का पोस्टमार्टम हुआ। शाम को वह शव लेकर बिल्सी आए और देर शाम शव को बिल्सी बिसौली मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। उन्होंने आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की। इसकी सूचना सीओ (प्रशिक्षु) गौरव उपाध्याय और थाना पुलिस पहुंच गई। उन्होंने स्वजन को समझाबुझाकर शांत कराया और जाउ खुलवाया। उन्होंने मामले में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।