यूपी के इस दिग्गज नेता को मोदी मंत्रिमंडल में मिल सकती है जगह, पीएम आवास पहुंचे; सियासी अटकलें तेज
UP Politics राज्यसभा सदस्य बीएल वर्मा के मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने की उम्मीद बढ़ गई है। पीएम आवास पर हुई संभावित मंत्रियों की बैठक में वह भी शामिल हुए। बदायूं संसदीय सीट पर भाजपा भले ही चुनाव हार गई है लेकिन बीएल वर्मा के मंत्री बनने की संभावना बनी हुई है। पिछली सरकार में वह सहकारिता राज्यमंत्री रहे थे।
जागरण संवाददाता, बदायूं। राज्यसभा सदस्य बीएल वर्मा के मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने की उम्मीद बढ़ गई है। पीएम आवास पर हुई संभावित मंत्रियों की बैठक में वह भी शामिल हुए।
बदायूं संसदीय सीट पर भाजपा भले ही चुनाव हार गई है, लेकिन बीएल वर्मा के मंत्री बनने की संभावना बनी हुई है। पिछली सरकार में वह सहकारिता राज्यमंत्री रहे थे।
पीएम मोदी, अमित शाह से निकटता होने की वजह से इनके दोबारा मंत्री बनने की संभावना बनी हुई है। सुबह पीएम आवास पर चाय पार्टी में शामिल होने से अब तय माना जा रहा है। हालांकि अभी तय नहीं हो सका है कि कैबिनेट मंत्री बनेंगे या राज्यमंत्री।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।