Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड ने मांगे रुपये तो ब्यॉयफ्रेंड ने ग्रामीण बैंक में लगा दी सेंध, दोस्त के साथ पुलिस ने दबोचा

    Updated: Wed, 19 Feb 2025 11:40 AM (IST)

    Badaun News प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में चोरी की कोशिश करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों में से एक युवक पिछले काफी समय से बैंक की रेकी कर रहा था। वह अपने खाते से रुपये निकालने के बहाने बैंक जाता था और अंदर बैठकर चोरी की योजना बनाता था। उसे दिल्ली में अपनी प्रेमिका को दो लाख रुपये भेजने थे।

    Hero Image
    Badaun News: बैंक में चोरी करने के आरोपितों को जेल ले जाती पुलिस l जागरण

    संसू जागरण l वजीरगंज/बदायूं। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में चोरी करने वाले बगरैन के ही दो युवक निकले। उनमें एक युवक पिछले काफी समय से बैंक की रेकी कर रहा था। वह अपने खाते से रुपये निकालने के बहाने बैंक जाता था और अंदर बैठकर योजना बनाता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसे दिल्ली में अपनी प्रेमिका को दो लाख रुपये भेजने थे। इसलिए वह अपने दोस्त के साथ ताला तोड़कर बैंक में घुस गया था लेकिन नकदी चोरी नहीं कर पाया था। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से बैंक के अभिलेख और अन्य सामान बरामद हुआ है।

    थाना क्षेत्र के कस्बा बगरैन में तीन फरवरी की रात चोरों ने प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक को निशाना बना लिया था। दूसरे दिन सुबह आसपास के लोग सोकर उठे तो उन्होंने बैंक के ताले टूटे पड़े देखे थे। उनकी सूचना पर थाना पुलिस और बैंक के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।

    नकदी चोरी नहीं कर पाए चोर

    प्राथमिक छानबीन के दौरान पता चला था कि चोर बैंक से नकदी चोरी नहीं कर पाए थे। हालांकि उन्होंने बैंक का लाकर काटने का प्रयास जरूर किया था। उसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्जकर मामले की छानबीन शुरू कर दी थी। बैंक के सीसीटीवी कैमरों के अलावा आसपास लगे कैमरों को भी खंगाला गया था। बताते हैं कि उनमें बगरैन कस्बा निवासी कासिम और फिरोज दिखाई दिए थे। इसके आधार पर पुलिस ने मंगलवार सुबह दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

    मुख्य सरगना निकला फिरोज

    थाने लाकर जब उनसे पूछताछ की गई तो उनमें मुख्य सरगना फिरोज निकला। उसने बताया कि उसकी प्रेमिका दिल्ली में रहती है। वह उससे प्यार करता है। यहां से उसे दो लाख रुपये भिजवाने थे लेकिन उसके पास रुपये नहीं थे। इससे वह चोरी की योजना बना रहा था। वह अपने खाते से रुपये निकालने के लिए प्रथमा बैंक जाता था और रेकी करता था। इससे उसने अपने साथी कासिम को साथ ले लिया और ताला तोड़कर बैंक में चोरी की लेकिन पुलिस का हूटर सुनकर लाकर नहीं तोड़ पाए।

    वह जल्दबाजी में कैश काउंटर एक बैग, स्कैनर और कैमरे में फोटो ना आए इससे डीवीआर समझकर एक छोटी मशीन उठा ले गए। पुलिस ने उनसे सारा सामान बरामद कर लिया है। दोपहर बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।

    ये भी पढ़ेंः सजते-संवरते चली गई दुल्हन की जान... शादी से कुछ घंटे पहले आया हार्ट अटैक, ब्यूटी पार्लर में गई थी युवती

    ये भी पढ़ेंः जिस आगरा किला में हुआ था छत्रपति शिवाजी का अपमान, वहां आज गूंजेगी उनकी शौर्य गाथा; 'छावा' की दिखेगी झलक

    25 लाख का सोना लूटने में शामिल था फिरोज

    कस्बा निवासी फिरोज 25 लाख रुपये का सोना लूटने में शामिल था। यह लूट नई दिल्ली में हुई थी। वह करीब तीन माह जेल में रहा। उसके बाद 26 जनवरी को जमानत पर बाहर आया था और घर आने के बाद बैंक में चोरी की योजना बनाने लगा था।