Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्यूटी पार्लर में सजते-संवरते चली गई दुल्हन की जान... शादी से कुछ घंटे पहले आया हार्ट अटैक

    Bride Death In Beauty Parlor मुजफ्फरनगर के एक बैंक्वेट हॉल में शादी से कुछ घंटे पहले दुल्हन की मौत हो गई। ब्यूटी पार्लर में तैयार होने गई दुल्हन को हृदय संबंधी समस्या हो गई। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद वर-वधू दोनों पक्षों की खुशियां मातम में बदल गईं।

    By Anand Prakash Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 19 Feb 2025 11:19 AM (IST)
    Hero Image
    Muzaffarnagar News: हार्ट अटैक आने के बाद दुल्हन की ब्यूटी पार्लर में मौत।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। परिवार में शादी की खुशियां थी। लड़की पक्ष शादी की रस्मों की तैयारियों को पूरा करने में जुटा था। लेकिन, सगाई के बाद दुल्हन की मौत ने सभी को सन्न कर दिया। भोपा रोड स्थित एक बैंक्वेट हाल में शादी से कुछ घंटे पूर्व दुल्हन की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्यूटी पार्लर में तैयार होने गई दुल्हन को हृदय संबंधित समस्या बन गई। जिसे लेकर स्वजन प्राइवेट अस्पताल पहुंचे और फिर उसे मेरठ ले गए लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मध्य प्रदेश में दूल्हा की घाेड़ी पर बैठे−बैठे हुई मौत के बाद यूपी के मुजफ्फरनगर में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है।

    उसकी मृत्यु हृदय गति रुकने से होने की चर्चा रही। इस हादसे के बाद वर वधू दोनों पक्षों की खुशियां मातम में बदल गई। बैंक्वेट हाल में आए घराती-बराती गमजदा होकर लौट गए।

    सगाई समारोह के बाद ब्यूटी पार्लर तैयार होने गई थी दुल्हन

    शहर की शांतिनगर कॉलोनी में परिवार संग रहने वाले व्यक्ति के चिकित्सक पुत्र का रिश्ता बुलंदशहर जिले के अनूपशहर व हाल पता झांसी में रह रहे आचार्य की पुत्री से तय हुआ था। तीन दिन से वधू पक्ष के लोग शहर के एक होटल में ठहरे हुए थे।

    मुजफ्फरनगर के विश्वकर्मा चौक पर स्थित नाथ बैंक्वटहाल सुनसान पड़ा हुआ। जागरण

    रात को विवाह की रस्म पूरी होनी थी

    दोनों परिवारों के बीच हल्दी रस्म से लेकर सगाई समारोह का कार्यक्रम किया गया। मंगलवार दोपहर को सगाई समारोह के बाद रात को विवाह की सभी रस्म पूर्ण होनी थी। इसके लिए भोपा रोड स्थित बैंक्वेट हाल को बुक कराया गया था। यहां पर विवाह की सभी तैयारियां चल रही थीं।

    हृदय गति रुकने से मौत की चर्चा, घराती-बराती भी लौटे

    सगाई के बाद दुल्हन शहर के एक ब्यूटी पार्लर में तैयार होने के लिए गई थी, तभी उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसके हृदय में दर्द होने के साथ सांस लेने में समस्या बताई गई, तो स्वजन एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर पहुंचे। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेरठ ले जा रहे थे, लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। शांतिनगर कालोनी के लोगों का कहना है कि दुल्हन की मौत होने की वजह से शादी कार्यक्रम रद हो गया। उधर, दूल्हे के पिता से भी फोन पर संपर्क किया गया, तो उन्होंने ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: 20 को पश्चिमी यूपी में बारिश और कई जिलों में गिर सकती है बिजली! देखिए IMD का लेटेस्ट अपडेट

    ये भी पढ़ेंः थाने में SP अमित कुमार आनंद ने खुलवाई पुलिसकर्मियों से इंसास राइफल... कांवड़ यात्रा से पहले किया गजरौला स्टेशन का दौरा