थाने में SP अमित कुमार आनंद ने खुलवाई पुलिसकर्मियों से इंसास राइफल... कांवड़ यात्रा से पहले किया गजरौला स्टेशन का दौरा
Amroha News एसपी अमित कुमार आनंद ने गजरौला थाने का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने हवालात भोजनालय बैरिक शस्त्रागार महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। एसपी ने अपराध रजिस्टर त्योहार रजिस्टर आदि का अवलोकन किया और दस्तावेजों को अद्यतित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने थाना परिसर में खड़े माल मुकदमाती एवं लावारिस वाहनों के शीघ्र निस्तारण करने के लिए भी निर्देशित किया।

जागरण संवाददाता, गजरौला। Amroha News: पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने स्थानीय थाने का वार्षिक निरीक्षण किया गया। यहां पर कई घंटे तक रहकर सभी व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा और जानकारी भी जुटाई। इस दौरान उन्होंने बेहतरी के लिए निर्देश भी दिए हैं।
मंगलवार को एसपी ने निरीक्षण के दौरान थाना परिसर का भ्रमण किया गया। फिर थाना कार्यालय/परिसर, हवालात, भोजनालय, बैरिक, शस्त्रागार, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, थाने की राजकीय सम्पत्ति व अभिलेख आदि को चेक किया गया। अपराध रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर आदि का अवलोकन करते हुए दस्तावेजों को अद्यावधिक रखने व रख-रखाव को दुरस्त करने हेतु दिशा-निर्देश दिए।
थाना में अपराधियों की सूची भी देखी
मालखाने में रखे शस्त्रों, दंगा नियंत्रण उपकरणों की साफ सफाई व रख रखाव का जायजा लिया व थाना परिसर में खडे माल मुकदमाती एवं लावारिस वाहनों के शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। अपराधियों की सूची भी देखी। आपरेशन त्रिनेत्र के तहत थाने में स्थापित किए गये सीसीटीवी कंट्रोल रूम आदि का निरीक्षण कर लाइव फीड को चेक किया गया।
पुलिसकर्मियों को कराया शस्त्र का अभ्यास
पुलिसकर्मियों को शस्त्र परीक्षण/शस्त्राभ्यास कराया गया। इंसास राइफल व स्मॉल आर्म्स की हैंडलिंग का प्रशिक्षण दिया गया, शस्त्र खोलने व बंद करने का अभ्यास कराया गया। इस निरीक्षण के लिए थाना पूरी तरह से सजा हुआ था।
कांवड़ यात्रा से पहले थाना परिसर में बैठक।
मिलजुल कर मनाएं पर्व, पुलिस का करें सहयोग
आगामी कांवड़ यात्रा व रमजान के मद्देनजर नगर कोतवाली परिसर में अमन कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें नगर के सभी धर्म के लोगों के साथ पुलिस ने वार्ता की। कहा कि सभी पर्व सकुशल संपन्न कराने के लिए मिलजुल कर रहें। कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। मंगलवार शाम आयोजित बैठक में बोलते हुए प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने कहा कि जिस प्रकार सभी लोगों ने मिलकर शब-ए-बरात का पर्व संपन्न कराया है उसी प्रकार से आगामी शिवरात्रि व रमजान को भी संपन्न कराएं। शहर के लोग मिलजुल कर रहें तथा एक दूसरे के धार्मिक पर्व का सम्मान करते हुए सकुशल संपन्न कराने में सहयोग करें।
ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: 20 को पश्चिमी यूपी में बारिश और कई जिलों में गिर सकती है बिजली! देखिए IMD का लेटेस्ट अपडेट
ये भी पढ़ेंः कैसा है गंगा का जल... एनजीटी की सुनवाई के दौरान सामने आई रिपोर्ट, जल निगम के अफसरों की बोलती बंद
कांवड़ यात्रा में सहयोग करें
पंकज तोमर ने कहा कि आगामी शिवरात्रि के दौरान कांवड़ यात्रा में सहयोग करें। कोई नई परंपरा न डालें। यदि कहीं कोई दिक्कत है तो तत्काल पुलिस को अवगत कराएं। उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। बैठक में हाजी खुर्शीद अनवर, फहीम शाहनवाज, कमर नकवी, यासिर अंसारी, विशाल गोयल, आमिर आफताब सैफी, खुर्शीद हैदर जैदी, चंदन नकवी, रोहित अग्रवाल, अजय सैनी, सुबोध रस्तोगी, दिवेश कुमार तथा मस्जिदों के इमाम व मंदिरों के पुजारी भी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।