वारंटी गिरफ्तार करने निकली पुलिस को नशे में झूम रहे बरातियों ने धुना, दारोगा के साथ पुलिसवालों की वर्दी फाड़ी
Badaun News बदायूं में वारंटी गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया। बरातियों ने पुलिस की गाड़ी रोककर नाचना शुरू कर दिया। इस घटना में दारोगा समेत अन्य पुलिस कर्मियों की वर्दी फाड़ दी गई। पुलिस ने तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने पुलिस पर हमला और मारपीट के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।

संसू जागरण, सिलहरी/बदायूं। वांरटियों की गिरफ्तारी के अभियान को लेकर निकली बिनावर पुलिस शराब के नशे में झूम रहे बरातियों के बीच फंस गई। बरातियों ने पुलिस की गाड़ी रोक कर नाचना शुरू कर दिया। पुलिस ने उन्हें हटाने की कोशिश की तो शराब के नशे में झूम रहे बराती पुलिस से भिड़ गए।
दारोगा समेत अन्य पुलिस कर्मियों पर बरातियों ने हमला कर दिया। उनकी वर्दी भी फाड़ दी। इस मामले में दारोगा की ओर से तीन नामजद व एक अज्ञात के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस पर हमला, मारपीट आदि मामले में प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
थाना बिनावर के दारोगा सतपाल सिंह ने प्राथमिकी पंजीकृत कराते हुए बताया कि वह पुलिस टीम हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, विनीत कुमार के साथ शुक्रवार रात करीब दस बजे को थाने से क्षेत्र के गांव मोहम्मदी के लिए वांछित वारंटी की धरपकड़ में जाने को निकले थे।
जीप के चालक ने हूटर बजाया तब भी नहीं हटे
बताया कि जब वह लोग गांव चंदौरा में नेमपाल के घर के सामने पहुंचे तो वहां एक बरात चढ़ रही थी। पुलिस जीप के चालक बरातियों से रास्ते से हटने के लिए हूटर बजाया और हार्न भी दिया। लेकिन रास्ते से बराती नहीं हटे। वह बैंड बाजों पर डांस करते रहे। इसके बाद जीप से उतरे कांस्टेबल मनोज कुमार ने डांस कर रहे बरातियों से रास्ता साफ करने का अनुरोध किया, लेकिन शराब के नशे में झूम रहे बरातियों ने उनसे अभद्रता शुरू कर दी। वह रास्ते से नहीं हटे।
पुलिस वालों को मारो... चिल्लाते हुए घेर लिया
विरोध करने पर बरातियों में शामिल लोगों ने चिल्लाते हुए कहा फूलम, गीता देवी, धर्मेंद्र इन पुलिस कर्मियों को मारो। इस पर अन्य लोगों ने पुलिस कर्मियों को घेर लिया और हमला कर दिया। गाली गलौज करते हुए पुलिस की जीप को घेर कर हाथापाई करने लगे। जिसमें पुलिस कर्मियों की वर्दी फट गई। जैसे−तैसे पुलिस ने अपनी जान बचाई और थाने जाकर मामले की जानकारी थाना प्रभारी को दी।
मौके से भाग गए आरोपित
थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंचे तब तक आरोपित फरार हो चुके थे। दारोगा की ओर से चंदौरा निवासी आरोपित फूलन, गीता देवी, धर्मेंद्र व एक अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी अशोक कुमार कंबोज ने बताया बरातियों के द्वारा पुलिस टीम पर हमला किया गया था पुलिस टीम की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बरेली से आई थी बरात
जिस बरात में यह मारपीट हुई। वह बरात बरेली के करगैना से आई थी। करगैना निवासी जितेंद्र की शादी बिनावर थाना क्षेत्र के गांव चंदौरा निवासी नेमपाल की बेटी चंद्रा के साथ तय हुई थी। शुक्रवार को जब बरात नेमपाल के दरवाजे पर पहुंची तभी पुलिस की जीप पहुंची और बराती भिड़ गए। इस मामले में नामजद आरोपित दूल्हे जितेंद्र की साली गीता, साला धर्मेंद्र, सलहज फूलन शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।