Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mukhtar Ansari: मुख्तार के परिवार से हमारे रिश्ते…, माफिया की मौत के बाद शिवपाल यादव ने दी प्रतिक्रिया

    Updated: Fri, 29 Mar 2024 04:13 PM (IST)

    माफिया मुख्तार अंसारी की जेल में हुई मौत पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं बदायूं से प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव ने सवाल खड़े करते हुए मौत को संदेह के घेरे में बताया है। उन्होंने कहा कि इस परिवार से हमारे बहुत अच्छे रिश्ते थे इस परिवार का आजादी की लड़ाई में भी बहुत बड़ा योगदान था। इनकी मौत संदेह के घेरे में है। न्यायालय को स्वत इसका संज्ञान लेना चाहिए।

    Hero Image
    Mukhtar Ansari: मुख्तार के परिवार से हमारे रिश्ते…, माफिया की मौत के बाद शिवपाल यादव ने दी प्रतिक्रिया।

    जागरण संवाददाता, बदायूं। माफिया मुख्तार अंसारी की जेल में हुई मौत पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं बदायूं से प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव ने सवाल खड़े करते हुए मौत को संदेह के घेरे में बताया है। 

    उन्होंने कहा कि इस परिवार से हमारे बहुत अच्छे रिश्ते थे, इस परिवार का आजादी की लड़ाई में भी बहुत बड़ा योगदान था। इनकी मौत संदेह के घेरे में है। न्यायालय को स्वत: इसका संज्ञान लेना चाहिए। 

    उन्होंने कहा कि अगर जेल में किसी की मृत्यु होती है तो प्रशासनिक अधिकारी जेल के अधिकारी से लेकर सरकार सभी की जिम्मेदारी है। बेटे अब्बास को शामिल होने के लिए डीएम को स्वत: जनाजा में शामिल होने की अनुमति दे देनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Mukhtar Ansari Death: मुख्तार की मौत की होगी न्यायिक जांच, एक महीने में देनी होगी रिपोर्ट

    यह भी पढ़ें: Mukhtar Ansari Death : पिता की मौत की खबर सुनकर गुमसुम हुआ जेल में बंद अब्बास अंसारी, पुलिस वालों से कहा- मुझे अखबार पढ़ना है