Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badaun News: बंधक बनाकर किशोरी से दुष्कर्म, बेटी को थाने लेकर पहुंचे पिता ने कराई प्राथमिकी, मेडिकल को भेजा

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sun, 10 Sep 2023 11:07 AM (IST)

    Badaun News In Hindi बेटी के साथ हुए गलत काम की उसने पुलिस से शिकायत की। मौके पर पहुंची पुलिस ने बातचीत की। पीड़ित पिता ने आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने मुस्कान के खिलाफ अपहरण दुष्कर्म करने व मारपीट धमकी देने समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस पूरे प्रकरण की छानबीन कर रही है।

    Hero Image
    बंधक बनाकर किशोरी से दुष्कर्म, किशोरी को थाने लेकर पहुंचे पिता ने कराई प्राथमिकी, मेडिकल को भेजा

    बदायूं, जागरण संवाददाता। घर के बाहर से किशोरी का अपहरण करने और अपने घर ले जाकर बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला उझानी थाने में दर्ज हुआ है। किशोरी के पिता ने पड़ोस के ही रहने वाले युवक और उसके स्वजन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने किशोरी को बंधक मुक्त कराया और चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा। पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध बता रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर के बाहर से उठाकर ले गए आरोपित

    उझानी थाना क्षेत्र के कस्बा कछला के एक वार्ड में रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि पांच सितंबर को उनकी 16 वर्षीय बेटी घर के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान कछला के वार्ड तीन में रहने वाला युवक मुस्कान वहां आया। उसने बेटी का मुंह बंद किया और अपने स्वजन के सहयोग से उठाकर अपने घर ले गया। इसके बाद से मुस्कान बेटी के साथ दुष्कर्म करता रहा। जब उसे व उसके परिवार के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो वह लोग मुस्कान के घर पहुंचे और अपनी बेटी को बाहर बुलाया।

    आरोप है कि मुस्कान व उसके पिता चमन, भाई जरफान व जैफान और मां लजिया उस पर हमलावर हो गए। उन सभी मिलकर उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। वह खुद को छुड़ाकर भागा और पुलिस से शिकायत की। जिसमें बेटी की हत्या की आशंका जताई। इस पर तत्काल पुलिस पहुंच गई। इसके बाद उसने अपनी बेटी को साथ लिया और सीधे थाने पहुंच गया। 

    इस संबंध में उझानी इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामला शादी के विवाद का है। लड़की को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा है। उसके बयान दर्ज कराने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।