बहन के देवर से ही करूंगी शादी... प्रेमी से विवाह करने को 'वीरू' बनी युवती, पानी की टंकी पर चढ़कर जान देने की धमकी
Badaun News एक युवती ने अपने प्रेमी से शादी न होने पर पानी की टंकी से कूदकर जान देने की धमकी दी। करीब आधा घंटा तक चला यह ड्रामा तब खत्म हुआ जब पुलिस ने उसे नीचे उतारा। युवती का कहना है कि वह अपने बहन के देवर से प्यार करती है और उसी से शादी करना चाहती है। लेकिन उसके परिवार वाले इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं हैं।

संवाद सूत्र जागरण, सिलहरी। मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव सराय पिपरिया में मंगलवार को शोले फिल्म का वह दृश्य देखने को मिला, जिसमें वीरू बसंती से शादी करने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गया था, लेकिन यहां युवती ही वीरू बन गई और प्रेमी से शादी न करने पर जान देने की धमकी देने लगी। करीब आधा घंटा तक ड्रामा चला। पुलिस ने जैसे-तैसे उसे नीचे उतारा। इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो भी प्रसारित हो रहा है।
देवर से चल रहा है युवती का प्रेम प्रसंग
स्थानीय निवासी 18 वर्षीय युवती का उझानी कोतवाली क्षेत्र के बहन के देवर से प्रेम प्रसंग चल रहा है और वह उसी से शादी करना चाहती है। युवती के मुताबिक अभी दो दिन पहले उसने अपने परिवार वालों से भी कहा था कि वह उसकी शादी बहन के देवर से कर दें लेकिन इसके लिए उसके परिवार वाले तैयार नहीं हुए। उन्होंने शादी करने से इन्कार कर दिया। इससे युवती काफी गुस्से में थी।
पानी की टंकी पर पहुंची और ऊपर चढ़ गई
युवती मंगलवार दोपहर गांव की टंकी पर पहुंची और उसके ऊपर चढ़ गई। फिर वहां से कूदकर जान देने की धमकी देने लगी। उसे देखकर गांव के कई लोग आ गए। युवती के परिवार वाले भी वहां पहुंच गए और उसे मनाने का क्रम शुरू हो गया। उसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने थाना पुलिस को सूचना दे दी।
युवती को पानी की टंकी से उतारकर लाते ग्रामीण और पुलिसकर्मी।
इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे
इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार पुलिस बल को लेकर वहां पहुंच गए। उन्होंने भी ग्रामीणों के सहयोग से युवती को नीचे उतारने का प्रयास किया। युवती अपने प्रेमी से शादी करने को लेकर अड़ी रही और वहीं से जान देने की धमकी देती रही। करीब आधा घंटा तक ड्रामा चलता रहा।
गांव के सैकड़ों लोग तमाशबीन बने रहे
कुछ पुलिस कर्मी ग्रामीणों के साथ युवती को बातों में उलझाकर ऊपर चढ़ गए। वह बमुश्किल उसे नीचे उतारकर लाए। पुलिस ने परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया गया। इस दौरान गांव के सैकड़ों लोग तमाशबीन बने रहे।
ये भी पढ़ेंः जहां हुई रिटायर्ड एडीएम राजेंद्र प्रसाद कश्यप की हत्या, उसी मीनाक्षी गेस्ट हाउस में दो बार हो चुकी चोरी
ये भी पढ़ेंः पहली बार अलीगढ़ जेल में होगी जमीन की रजिस्ट्री, विजयगढ़ के सजायाफ्ता कैदी को इस कारण मिली अनुमति
ग्रामीण बोले- युवती की उसी युवक से कर दो शादी
युवती के इस ड्रामा करने के दौरान गांव में चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया। कुछ ग्रामीण बोले जब यह लड़की नहीं मान रही है तो उसी युवक से शादी कर दो। फिर कल के लिए भी कोई बड़ा हंगामा कर सकती है। हालांकि इस पर परिवार वालों ने कहा कि वह सोच विचारकर कदम उठाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।