Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब पीकर बहू के कमरे में घुसा जेठ, कर दी ऐसी हरकत; देखकर बौखला उठा छोटा भाई और फ‍िर...

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 11:25 AM (IST)

    यूपी के बदायूं में पुल‍िस ने एक हत्‍याकांड का राजफाश क‍िया है। जरीफनगर के मिर्जापुर मोहसिनपुर में हरपाल की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके छोटे भाई रजनेश ने की थी। बताया कि हरपाल शराबी प्रवृत्ति का था और वह उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता था। उसने उसकी पत्नी की इज्जत पर हाथ डाल दिया था जिससे वह बर्दाश्त नहीं कर सका।

    Hero Image
    मह‍िला पर उसके जेठ ने डाली थी बुरी नजर।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, दहगवां। जरीफनगर के मिर्जापुर मोहसिनपुर में हरपाल की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके छोटे भाई रजनेश ने की थी। बताया कि हरपाल शराबी प्रवृत्ति का था और वह उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता था। दो फरवरी की रात भी वह शराब पीकर घर आया था और उसने उसकी पत्नी की इज्जत पर हाथ डाल दिया था, जिससे वह बर्दाश्त नहीं कर सका और हरपाल की गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को फंदे से लटका दिया। पुलिस ने रजनेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम मिर्जापुर मोहसिनपुर में तीन फरवरी की सुबह हरपाल का शव गांव के कल्यान के दरवाजे पर पड़ा मिला था। परिवार वालों का कहना था कि रात हरपाल शराब पीकर घर आया था। वह बाइक लेकर कहीं जा रहा था। इसी दौरान उसने कल्यान के घर के दरवाजे पर गालीगलौज कर दी थी, जिससे दोनों ओर से काफी विवाद हुआ। कल्यान की सूचना पर पुलिस पहुंच गई और दोनों पक्षों को पुलिस चौकी ले गई, जहां देर रात दोनों पक्षों में फैसला हो गया था।

    दरवाजे पर पड़ा मिला था शव

    पुलिस ने हरपाल को उसके भाई रजनेश के सुपुर्द कर दिया था, लेकिन रात किसी समय हरपाल घर से लापता हो गया और सुबह शव कल्यान के दरवाजे पर पड़ा मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या बताई गई थी।

    गला दबाकर की हत्‍या, फंदे से लटकाया शव

    रजनेश ने बताया कि वह दो फरवरी की रात करीब 12 बजे घर से बाहर शौच करने गया था। बड़ा भाई खेत पर फसल की सिंचाई कर रहा था। जब वह शौच कर घर आया तो देखा कि हरपाल उसके कमरे में घुसा था और वह पत्नी से जबरदस्ती कर रहा था। यह देखकर वह अपना आपा खो बैठा और उसने हरपाल की गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में पत्नी की साड़ी का फंदा बनाकर उसके शव को लटका दिया था। सुबह पांच बजे तक सबको पता चल गया था। उसके बाद शव को उतारकर पुलिस को सूचना दे दी थी।

    उधर, बदायूं के उझानी कोतवाली क्षेत्र के बंटी हत्याकांड का आरोपित इंद्रपाल रविवार रात पकड़ा गया। बताया कि उसने अपने भाई की हत्या का बदला लिया है। करीब छह वर्ष पहले उसके भाई की एक सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी, लेकिन इंद्रपाल यह मान रहा था उसके भाई की हत्या हुई है। इससे उसने पुलिस को शिकायती पत्र तक नहीं दिया था। वह उसी समय से बंटी को ठिकाने लगाने की योजना बना रहा था और चार फरवरी की रात बहाने से लाकर उसकी हत्या कर दी। दोपहर बाद पुलिस ने इंद्रपाल को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

    यह भी पढ़ें: वारंटी गिरफ्तार करने निकली पुलिस को नशे में झूम रहे बरातियों ने धुना, दारोगा के साथ पुलिसवालों की वर्दी फाड़ी