शराब पीकर बहू के कमरे में घुसा जेठ, कर दी ऐसी हरकत; देखकर बौखला उठा छोटा भाई और फिर...
यूपी के बदायूं में पुलिस ने एक हत्याकांड का राजफाश किया है। जरीफनगर के मिर्जापुर मोहसिनपुर में हरपाल की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके छोटे भाई रजनेश ने की थी। बताया कि हरपाल शराबी प्रवृत्ति का था और वह उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता था। उसने उसकी पत्नी की इज्जत पर हाथ डाल दिया था जिससे वह बर्दाश्त नहीं कर सका।

संवाद सूत्र, दहगवां। जरीफनगर के मिर्जापुर मोहसिनपुर में हरपाल की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके छोटे भाई रजनेश ने की थी। बताया कि हरपाल शराबी प्रवृत्ति का था और वह उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता था। दो फरवरी की रात भी वह शराब पीकर घर आया था और उसने उसकी पत्नी की इज्जत पर हाथ डाल दिया था, जिससे वह बर्दाश्त नहीं कर सका और हरपाल की गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को फंदे से लटका दिया। पुलिस ने रजनेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरवाजे पर पड़ा मिला था शव
गला दबाकर की हत्या, फंदे से लटकाया शव
उधर, बदायूं के उझानी कोतवाली क्षेत्र के बंटी हत्याकांड का आरोपित इंद्रपाल रविवार रात पकड़ा गया। बताया कि उसने अपने भाई की हत्या का बदला लिया है। करीब छह वर्ष पहले उसके भाई की एक सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी, लेकिन इंद्रपाल यह मान रहा था उसके भाई की हत्या हुई है। इससे उसने पुलिस को शिकायती पत्र तक नहीं दिया था। वह उसी समय से बंटी को ठिकाने लगाने की योजना बना रहा था और चार फरवरी की रात बहाने से लाकर उसकी हत्या कर दी। दोपहर बाद पुलिस ने इंद्रपाल को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।