Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honor killing: बदायूं में सनसनीखेज घटना, प्रेमी-प्रेमिका को काट डाला, खून से सना फावड़ा लेकर थाने सरेंडर को पहुंचा पिता

    Updated: Tue, 02 Jan 2024 09:59 AM (IST)

    Badaun News मंगलवार सुबह घर में कुछ आहट सुनाई दी तो स्वजन जाग गए। लड़के को देखकर आग बबूला हो गए। पहले उसे पीटा फिर उस पर फावड़े से प्रहार कर दिया। इसके बाद लड़की को भी मौत के घाट उतार दिया। आनर किलिंग की घटना के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पड़ताल की। लड़की के पिता ने थाने में सरेंडर कर दिया।

    Hero Image
    आनर किलिंग : फावड़े से काट डाले प्रेमी-प्रेमिका, लड़की के पिता ने किया सरेंडर

    जागरण संवाददाता, बदायूं। यूपी के बदायूं जिले में ऑनर किलिंग की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव परौली निवासी अनुसूचित जाति का युवक अपने पड़ोस में ही रहने वाली अपनी जाति की ही युवती से प्रेम करता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार सुबह करीब चार बजे वह अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंच गया। आहट सुनकर प्रेमिका के घर मे जाग हो गई। एक कमरे में दोनों को एक साथ देख कर युवती के स्वजन आग बबूला हो गए। स्वजन ने पहले दोनों को पीटा। इसके बाद युवती के पीटा ने फावड़े से सिर और गले पर कई प्रहार करके बेरहमी से अपनी बेटी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी। इसके कुछ देर बाद वह फावड़ा लेकर बिल्सी थाने पहुंच गया।

    Read Also: UP School Holidays: शीतलहर की चपेट में यूपी, प्री प्राइमरी से आठवीं तक के स्कूलों में छुट्टी, इतने दिन बंद रहेंगे विद्यालय

    खून से सना फावड़ा देखकर दंग रह गए पुलिसकर्मी

    बिल्सी थाने पहुंचे पिता के हाथ में खून से सना फावड़ा देख पुलिस कर्मी दंग रह गए। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने पुलिस को घटनाक्रम बताया तो हड़कंप मच गया। आनर किलिंग की जानकारी थाना पुलिस ने उच्चाधिकारियों को दी।

    Read Also: Weather Update UP: पश्चिमी विक्षाेभ से 'कोल्ड वार', यूपी के 30 से अधिक जिलों में शीतलहर की चेतावनी, कोहरे का यलो अलर्ट जारी

    सूचना मिलते हो डीआइजी/एसएसपी डॉ ओपी सिंह, एसपी देहात राममोहन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। बताते हैं कि पिता के आत्मसमर्पण के बाद पीछे से युवती के अन्य स्वजन भी थाने पहुंच गए थे। पुलिस ने उन्हें भी थाने बैठा रखा है।

    एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने बताया कि युवक और युवती दोनों एक जाति के है। पड़ोस में ही दोनों का घर है। युवती के परिवार वालों ने पीटने के बाद फावड़े से दोनों की हत्या की है। आरोपित पिता ने आत्मसमर्पण कर दिया है। युवक के स्वजन की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।