Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dress Code: बालाजी मंदिर में मर्यादित कपड़ों में ही एंट्री, काले और नीले रंग के कपड़ों में दर्शन नहीं मिलेगा

    By Sachin GuptaEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Tue, 26 Sep 2023 01:06 PM (IST)

    बदायूं जिले में श्री बाला जी मंदिर में अमर्यादित कपड़ों में नहीं कर सकेंगे प्रवेश। इसके साथ बैनर में छोटे वस्त्रों हाफ पैंट बरमुडा मिनी स्कर्ट नाइटसूट कटे-फटे जींस पहने लोगों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यूपी के कइ जिलों में इस तरह का आदेश मंदिर प्रबंधन ने जारी किया है। जहां कपड़े मर्यादित पहनकर आने पर ही प्रवेश मिलेगा।

    Hero Image
    छोटे वस्त्रों, हाफ पैंट, बरमुडा, मिनी स्कर्ट, नाइटसूट, कटे-फटे जींस पहने लोगों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

    बदायूं, जागरण संवाददाता। भारतीय सभ्यता, संस्कृति और संस्कार हमें मर्यादित जीवन जीना सिखाते हैं। इनसे ही श्रेष्ठ चिंतन, उत्तम चरित्र और पवित्र आचरण बनता है। इसलिए हम मर्यादित जीवन जिएं और वर्जनाओं से बचें। नागरिक कत्तर्व्यों का पालन करें।

    उझानी रोड स्थित श्री बालाजी मंदिर के मुख्य द्वार पर मंदिर में मर्यादित वस्त्रों में जाने का विनम्र आग्रह का बैनर लगाना पड़ा। हम अमर्यादित रहकर दूसरों के लिए कभी प्रेरणास्त्रोत नहीं बन सकते और न ही ईश्वर से मिलने वाले सतत अनुदानों और वरदानों को प्राप्त कर सकते हैं। जब हम मर्यादित होंगे तो लोग भी हमसे सीख लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर के मुख्य द्वार पर लगाया बैनर

    श्री बालाजी मंदिर में मर्यादित वस्त्रों में ही श्रद्धालु प्रवेश कर सकेंगे। इसके लिए मंदिर प्रशासन की ओर से मंदिर के मुख्य द्वार पर विनम्र आग्रह का बैनर लगा दिया गया है। इस बैनर में श्रद्धालुओं के लिए निर्देश लिखे हैं। जिसमें प्रवेश से पहले अपना सिर कपड़े से ढककर और मर्यादित वस्त्रों को पहनकर ही प्रवेश कर सकेंगे। 

    Read Also: UP: स्विट्ज़रलैंड के डाक्टर सैड्रिक योगो के जाल में फंसी महिला एचआर, दोस्त बनकर ठगी, अब काट रही थाने के चक्कर

    श्रद्धालु यदि काले, हरे और नीले रंग के वस्त्र पहनकर मंदिर पहुंचे हैं तो श्रद्धालुओं को बाहर से ही दर्शन करने होंगे। श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए मर्यादा में रहने के साथ मर्यादित वस्त्रों को पहनें। मर्यादित जीवन से ही हमारी भारतीय सभ्यता, संस्कृति और संस्कार जीवंत और जाग्रत बनें रहेंगे।

    Read Also: Radha Soami Satsang Sabha; प्रशासनिक कार्रवाई पर हाईकोर्ट की बुधवार तक रोक, सीएम योगी आदित्यनाथ हुए नाराज

    श्री बाला जी मंदिर के मुख्य द्वार पर बैनर लगा दिया गया है। श्रद्धालु मर्यादित वस्त्रों में ही दर्शन कर प्रसाद चढ़ा सकेंगे। अमर्यादित कपड़ों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।- रविकांत उपाध्याय, महंत, श्री बाला जी दरबार।

    मंदिर में श्री बाला जी का दरबार है। अमर्यादित वस्त्रों में मंदिर में प्रवेश करना वर्जित है। श्रद्धालु विनम्र आग्रह का पालन करें। मर्यादित वस्त्रों में आए दर्शन करें, प्रसाद चढ़ाएं।- राजीव कुमार शर्मा, पुजारी।