Badaun Double Murder: दादी-नातिन की सिर कुचलकर हत्या से सनसनी, चारपाई पर मिले दोनों के शव देखकर दहले घर के लोग
बदायूं में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक दादी और उनकी तीन वर्षीय नातिन की चारपाई पर सोते समय सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। यह घटना थाना ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बदायूं। अलापुर थाना क्षेत्र के गांव हयातनगर में शुक्रवार रात चारपाई पर सो रही दादी और तीन वर्षीय नातिन की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। परिवार के अन्य लोग दूसरे घर में सो रहे थे। अभी हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हुई है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
ग्राम हयातनगर निवासी रामनाथ ट्यूबवेल का बोरिंग करने का काम करते हैं। वह शुक्रवार को मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव सराय पिपरिया में काम करने गए थे। उनके आठ बच्चे हैं जिनमें तीन बच्चों की शादी हो चुकी है।
गांव के अंदर वाले घर में सो रहे थे बच्चे
शुक्रवार रात उनके बच्चे गांव में अंदर वाले घर पर सो रहे थे जबकि रामनाथ की पत्नी मीना देवी (45) गांव के बाहर बने टीनशेड नुमा मकान में सो रही थी। उनके पास बड़े बेटे विजय की तीन वर्ष की बेटी कल्पना सो रही थी। परिवार वालों का कहना है कि शनिवार सुबह करीब 7:00 बजे रामनाथ की बेटी सपना वहां आई थी। जब उसने अपनी मां और भतीजी का शव देखा तो घबरा गई। वह चीखती हुई अपने घर पहुंची और परिवार वालों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद परिवार वाले रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए।
.jpg)
हत्या की वजह स्पष्ट नहीं
कुछ ही देर में गांव के तमाम लोग भी आ गए। सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई। फिलहाल परिवार वाले हत्या की वजह स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस दोहरे हत्याकांड को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।
एसएसपी डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ गांव पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि दादी और उनकी नातिन की हत्या के पीछे अब तक कोई वजह स्पष्ट नहीं है। जल्द राजफाश किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Weather Update: उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड के बीच आज बारिश के आसार; देखिए दून-मसूरी और नैनीताल का मौसम
ये भी पढ़ेंः मिस्ड कॉल से दोस्ती फिर कैफे में युवती से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर किया पीड़िता को ब्लैकमेल; गर्भपात भी कराया
एसएसपी बोले पुरानी रंजिश में हत्या का आरोप लगा रहे परिजन
एसएसपी डा. बृजेश कुमार सिंह ने इस दोहरे हत्याकांड को लेकर बताया कि उनके परिवार वालों ने तहरीर दी है कि उनका बेटा 10 साल पहले एक लड़की को ले गया था। उसी रंजिश को लेकर हत्या की गई है। उनकी तारीफ पर प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।