मिस्ड कॉल से दोस्ती फिर कैफे में युवती से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर किया पीड़िता को ब्लैकमेल; गर्भपात भी कराया
Agra News आगरा के जगदीशपुरा आवास विकास कालोनी में एक कैफे संचालक ने एक युवती को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो बनाई। आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर उसका गर्भपात भी करा दिया। पीड़िता ने अब कैफे संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, आगरा। आवास विकास कॉलोनी में कैफे संचालक ने युवती को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उससे दुष्कर्म किया। उसकी अश्लील वीडियो बना शारीरिक शोषण करता रहा। पीड़िता के गर्भवती होने पर कैफे संचालक ने शादी का आश्वासन देकर गर्भपात करा दिया।
युवती ने शादी का दबाव बनाया तो उसकी अश्लील वीडियो प्रसारित करने की धमकी देने लगा। पीड़िता ने जगदीशपुरा थाने में कैफे संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
युवती ने पुलिस को बताया कि अगस्त 2024 में उसके मोबाइल पर अपरिचित नंबर से कॉल आया। उसने बात करने से मना कर दिया। लगातार काल आने पर पर उसने रिसीव किया तो युवक ने अपना नाम अशोक बघेल बताया। कहा कि केके नगर सिकंदरा का रहने वाला है। उसका सेक्टर 12 आवास विकास कॉलोनी में कैफे है।
सितम्बर में अपने कैफे पर बुलाया
युवती ने बताया कि छह सितंबर 2024 को अशोक बघेल ने उसे अपने कैफे पर बुलाया। वहां कोल्ड ड्रिंक पीने को दी, जिससे वह बेसुध हो गई। अशोक ने उससे दुष्कर्म किया। उसकी अश्लील वीडियो अपने मोबाइल से बना ली। हाेश आने पर उसने पुलिस में शिकायत करने को कहा तो अशोक ने शादी का आश्वासन दिया। युवती के अनुसार कैफे संचालक के शारीरिक शोषण के चलते वह दो महीने की गर्भवती हो गई।
शादी का दबाव बनाने पर वीडियो वायरल करने की धमकी
आरोपित ने उसका अल्ट्रासाउंड कराने के बाद दवा देकर गर्भपात करा दिया। उसने शादी का दबाव बनाया तो आरोपित उसकी अश्लील वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देने लगा। शादी करने से मना कर दिया। इसके बाद ब्लैकमेल करके उससे दुष्कर्म किया।
ये भी पढ़ेंः केरला एक्सप्रेस ट्रेन की सीट के नीचे रखा बैग देख घबराए यात्री, जब खुला तो नोटों की गड्डियों ने उड़ा दिए होश
ये भी पढ़ेंः Mahakumbh 2025: महाकुंभ में रोडवेज बस दौड़ाओ और इनाम पाओ...उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने दी स्पेशल स्कीम
इंस्पेक्टर जगदीशपुरा आनंद वीर सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर केके नगर सिकंदरा के रहने वाले आरोपित अशोक बघेल के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
प्रेमिका की शादी तय होने पर मंगेतर को भेज दिए फोटो
जगदीशपुरा क्षेत्र की युवती की शादी तय होने पर पूर्व प्रेमी को गुस्सा आ गया। प्रेमिका को रास्ते में रोककर अन्यंत्र शादी करने पर जान से मार देने की धमकी दी। युवती के मंगेतर को अपने साथ खींचे हुए फोटो भेज कर रिश्ता तुड़वाने का प्रयास किया। शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही है। युवती ने जगदीशपुरा थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को बताया कि बोदला के गुलाब नगर में रहने वाले श्याम से उसकी दोस्ती थी। आरोपित ने अपने साथ पूर्व में फोटो खींच रखे थे। कुछ समय बाद दोनों के संबंध खराब हो गए। कुछ दिन पहले उनके माता-पिता ने उनकी शादी दूसरी जगह तय कर दी।
रिश्ता तुड़वाने के लए भेजे फोटो
आरोपित को इसकी जानकारी हो गई। उसने पीड़िता को रास्ते में रोक कर कहीं और शादी करने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद रिश्ता तुड़वाने के लिए अपने साथ खींचे फोटो मंगेतर को वाट्सअप कर दिए। मंगेतर और ससुरालियों के सामने उसकी बदनामी कर दी। इसके बाद से पीड़िता और उसका परिवार दहशत में है।
इंस्पेक्टर आनंदवीर ने बताया कि युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। साक्ष्य संकलित किए जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।