Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budaun News: 'अपनी और बेटे की खैर चाहते हो तो 50 लाख भेजो', सर्राफा कारोबारी को धमकी देकर मांगी रंगदारी

    By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Thu, 22 Feb 2024 04:43 AM (IST)

    नगर के सर्राफा कारोबारी को धमकी देकर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। वाट्सएप पर वीडियो कॉल कर बेटे और उनका नाम लेकर जान से मारने की धमकी दी गई। इससे दहशत में आए कारोबारी में उझानी थाने पहुंच कर जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने उनके शिकायती पत्र पर धमकाने और रंगदारी मांगने की प्राथमिकी लिखकर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    नगर के सर्राफा कारोबारी को धमकी देकर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है।

    जागरण संवाददाता, बदायूं। नगर के सर्राफा कारोबारी को धमकी देकर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। वाट्सएप पर वीडियो कॉल कर बेटे और उनका नाम लेकर जान से मारने की धमकी दी गई। इससे दहशत में आए कारोबारी में उझानी थाने पहुंच कर जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने उनके शिकायती पत्र पर धमकाने और रंगदारी मांगने की प्राथमिकी लिखकर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उझानी के मुहल्ला श्रीनारायणगंज निवासी सर्राफा कारोबारी प्रदीप गोयल की स्टेशन रोड पर रामलीला मैदान मोड़ के पास दुकान है। मंगलवार सुबह करीब दस बजे उनके मोबाइल के वाट्सएप पर वीडियो कॉल आई। कॉल करने वाले का चेहरा वह नहीं पहचान पाए, लेकिन फिर भी कॉल रिसीव कर ली। कॉल करने वाले ने पहले उनका नाम और पता बताया।

    यह भी पढ़ें: Kanpur News: छह साल तक चला प्रेम-प्रसंग, शादी की बात पर मुकर गया प्रेमी; अब थाने पहुंचा मामला

    इसके बाद कारोबार के बारे में उन्हें जानकारी दी। वह कुछ समझ पाते इससे पहले ही कॉल करने वाला उन्हें धमकाने लगा। कहा कि अगर वह अपनी बेटे शुभम की खैर चाहते हैं तो 50 लाख रुपये भेज दें। रकम ऑनलाइन ट्रांसफर करने की धमकी दी गई। इसके साथ एक नंबर भी दिया। इसके बाद कॉल काट दी। धमकी से डरे सहमे कारोबारी प्रदीप गोयल उझानी थाने पहुंचे।

    उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह नगर के प्रतिष्ठित कारोबारी हैं। वह नगर की सीमा पर एक इंटरनेशनल स्कूल का निर्माण भी करा रहे हैं। इसके चलते उन्हें और उनके बेटे को अक्सर नगर के बाहर आना जाना पड़ता है। उन्होंने अनहोनी की आशंका भी जताई है। इस संबंध में उझानी इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी लिख ली गई है। सर्विलांस की मदद से नंबर ट्रेस किया जा रहा है। जल्द ही राजफाश किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Kanpur News: डॉक्टरों ने कर दिया कमाल... 32 साल से बिस्तर पर कट रही थी जिंदगी; इस खास थैरेपी से चलने लगा शख्स