Badaun News: एडीओ पंचायत के छोटे बेटे ने बड़े भाई को गोलियों से भूनकर मार डाला, हत्या की योजना बना चुका था आदिल
Badaun News बदायूं में एडीओ पंचायत के छोटे बेटे आदिल ने अपने बड़े भाई अमन की गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों भाइयों में मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था। आदिल ने अवैध पिस्टल से अमन को ताबड़तोड़ छह गोलियां मारीं। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आदिल हत्या के लिए पहले से ही पिस्टल लेकर आया था।

जागरण संवाददाता, बदायूं। शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला चौधरी सराय में शुक्रवार सुबह सालारपुर ब्लाक में तैनात एडीओ पंचायत के छोटे बेटे ने अपने बड़े भाई की पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि सुबह दोनों भाइयों में मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था। छोटा भाई अपने दोस्तों के साथ कहीं बाहर जा रहा था।
बड़े भाई ने उससे जाने को मना किया था। पुलिस ने उसके खिलाफ प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है और आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई है। शहर के चौधरी सराय मुहल्ला निवासी खालिद अली सालारपुर ब्लॉक में एडीओ पंचायत के पद पर तैनात हैं। उनके छह बेटों में अमन (25) सबसे बड़ा था। उससे छोटा आदिल है। शुक्रवार सुबह एडीओ पंचायत अपनी ड्यूटी चले गए थे।
परिवार वालों के अनुसार सुबह करीब 10:30 बजे आदिल के दो दोस्त घर पर आए थे। वह उनके साथ कहीं बाहर जा रहा था। उस वक्त घर पर एडीओ पंचायत की पत्नी हुमा, बड़ा बेटा अमन, आदिल और दो अन्य बेटे मौजूद थे। अमन ने उससे कहीं बाहर जाने को मना किया था।
इसी बात को लेकर दोनों भाइयों में कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि उन्होंने एक दूसरे के साथ मारपीट कर दी। उसी वक्त आदिल ने अवैध पिस्टल निकाल कर अमन को ताबड़तोड़ छह गोलियां मारी, जिससे अमन घर के दरवाजे पर गिर गया। यह देखकर परिवार वालों के होश उड़ गए। वह कुछ कर पाते उससे पहले आदिल पिस्टल लेकर भाग गया।
गोलियों की आवाज सुनकर जुटे लोग
इधर गोलियां चलने की आवाज सुनकर मोहल्ले के तमाम लोग आ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस व एडीओ पंचायत को सूचना दी। इसके कुछ देर बाद एडीओ पंचायत घर आ गए। वह अमन को पड़ोसियों के सहयोग से जिला अस्पताल ले गए, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके तुरंत बाद ही कोतवाली पुलिस, एसएसपी बृजेश कुमार सिंह, एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव और सीओ सिटी संजीव कुमार मौके पर पहुंच गए। उन्होंने परिवार वालों व आसपास के लोगों से मामले की जानकारी की।

पता चला कि अमन डीफार्मा कर चुका था जबकि आदिल बीएससी करके कोचिंग सेंटर चला रहा था। उसने अमन की हत्या क्यों की इसकी मुख्य वजह सामने नहीं आई है। पुलिस ने अमन के शव का पोस्टमार्टम करा दिया है। खालिद अली ने हत्यारोपित बेटे आदिल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी है। पुलिस टीमें उसे तलाश रही हैं।
अमन की हत्या पहले से सुनियोजित थी
शहर के चौधरी सराय मोहल्ले में हुई अमन की हत्या के बाद पुलिस ने काफी गहनता से जांच की। पुलुिस की जांच में निकल कर आया कि दोनों भाइयों में दुश्मनी पनप रही थी। पुलिस के अनुसार अमन की हत्या पहले से सुनियोजित थी। आदिल कहीं बाहर से पिस्टल का इंतजाम करके लाया था। उसने मौका देखकर अमन की हत्या कर दी और मौके से भाग गया। पुलिस अधिकारियों को खुद अमन के पिता ने बताया कि आदिल बदमाश किस्म का है। वह कई बार उनसे भी लड़ चुका और हत्या करने की धमकी दे चुका था।
घर में नहीं है पिस्टल, डबल बैरल का है लाइसेंस
एडीओ पंचायत खालिद अली के घर में डबल बैरल की लाइसेंसी बंदूक है। उनके घर में कोई पिस्टल नहीं है। पुलिस की छानबीन में पता चला है कि अमन काफी गुस्सैल प्रवृत्ति का था और जिस आदिल ने उसकी हत्या की है वह काफी सीधा साधा बताया जा रहा है। ऐसे में उसने अमन की हत्या क्यों कर दी। यह पुलिस की छानबीन का विषय है। पिता ने भी यह स्वीकार किया है कि अमन काफी गुस्सैल और बदमाश प्रवृत्ति का था। यह भी माना जा रहा है कि अमन और आदिल के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा था।
हालांकि उसकी जानकारी से परिवार वाले इनकार कर रहे हैं। इससे अमन की हत्या में कोई गहरी वजह का अनुमान भी लगाया जा रहा है। आदिल कहीं बाहर से पिस्टल का इंतजाम करके लाया था। उसने अमन की हत्या करने का पूरा मन बना लिया था। जैसे ही उसके पिता एडीओ पंचायत खालिद अली घर से ड्यूटी पर निकले कि उसने हत्या करने की तैयारी शुरू कर दी और फिर सुबह 10:30 बजे ताबड़तोड़ गोलियां मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
शरीर के बाएं भाग में मारी पांच गोलियां
आदिल ने अमन की हत्या करते वक्त पिस्टल की पूरी मैग्जीन खाली कर दी थी। साफ है कि छह गोलियां चलीं। बताते हैं कि उसने बाएं हाथ में कलाई से ऊपर एक गोली मारी, कोहनी से ऊपर दो गोलियां मारी, कंधे पर दो और कनपटी पर एक गोली मारी। जब मैग्जीन खाली हो गई तो घर से निकल कर भाग गया।
ये भी पढ़ेंः Sambhal News: मुस्लिम आबादी में 46 साल बाद खुले शिव मंदिर के कपाट, 1978 के दंगे के बाद हिंदुओं ने छोड़ा था इलाका
आदिल के पकड़े जाने पर खुलेगा राज
अमन की हत्या में पुलिस ने यह तो पता लगा लिया है कि उसकी हत्या सगे भाई आदिल ने की है लेकिन उसकी हत्या की मुख्य वजह क्या है अभी इसका पता नहीं चला है। आदिल के पकड़े जाने पर इसका पर्दाफाश होगा और पता चलेगा कि आखिर सगे भाई ने बड़े भाई को क्यों मार डाला। हत्या को लेकर मुहल्ले में चर्चाओं का दौर शुरू अमन की हत्या को लेकर मोहल्ले में कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है लेकिन इसके बाद से चर्चाओं को दौर जरूर शुरू हो गया है।
ये भी पढ़ेंः न्यू ईयर पर क्लब-होटलों के लिए आगरा पुलिस कमिश्नर की गाइडलाइन, 'संख्या से अधिक मिली भीड़ तो अनुमति निरस्त'
कुछ लोगों का कहना है कि दोनों भाइयों में नहाने को लेकर विवाद हुआ था। एक कह रहा था कि मैं पहले नहाऊंगा और दूसरा कह रहा था मैं पहले नहाऊंगा। इसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया। दूसरी वजह घर से बाहर जाने को लेकर बताई जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।