तीन नई ट्रेनों के संचालन से गुलजार हुआ बदायूं रेलवे स्टेशन
बरेली-कासगंज रूट पर कोरोना कर्फ्यू की ढिलाई के बीच सोमवार से तीन नई ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ है। पहले दिन डाउन में नई ट्रेनें बदायूं स्टेशन से गुजर ...और पढ़ें

बदायूं, जेएनएन : बरेली-कासगंज रूट पर कोरोना कर्फ्यू की ढिलाई के बीच सोमवार से तीन नई ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ है। पहले दिन डाउन में नई ट्रेनें बदायूं स्टेशन से गुजरीं। मंगलवार से अप व डाउन दोनों तय समय पर ट्रेनें गुजरेंगी। पहले दिन बदायूं स्टेशन से 700 यात्रियों ने सफर किया। स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ से स्टेशन पूरे दिन गुलजार रहा। वहीं, साप्ताहिक ट्रेनों के अलावा पांच ट्रेन प्रतिदिन बदायूं रेलवे स्टेशन पहुंचेंगी।
कासगंज बरेली रूट पर जहां बांद्रा से रामनगर सुपरफास्ट ट्रेन का साप्ताहिक संचालन हो रहा है। वहीं, आगरा फोर्ट-लालकुआं भी संचालित है। दो जोड़ी और ट्रेनें चल रही हैं। बरेली डीआरएम के पीआरओ राजेंद्र सिंह का कहना है कि इन ट्रेनों का संचालन सफलता पूर्वक रहा है। अब मंगलवार से यह ट्रेनें अप डाउन में चलेंगी। रेलवे ने अप और डाउन में ट्रेनों की समय सारिणी जारी की है। अप में एक्सप्रेस आगरा फोर्ट से रामनगर जाएगी। यह स्टेशन पर सोमवार, बुधवार, शनिवार को रात दो बजे पहुंचेगी और पांच मिनट बाद रवाना हो जाएगी। सुपरफास्ट स्पेशल बांदा टर्मिलन से रामनगर जाएगी। यह ट्रेन शुक्रवार को सुबह 2.52 बजे आएगी व 2.57 बजे पर रवाना होगी। कासगंज से पांच गाड़ियों रोज बरेली जाएंगी। एक ट्रेन सुबह 7.35 बजे, दूसरी ट्रेन सुबह 11. 55 बजे, तीसरी ट्रेन 3.15 बजे, चौथी ट्रेन शाम सात बजे और पांचवीं ट्रेन रात 11.43 बजे आएगी। डाउन ट्रेन में रामनगर से आगरा फोर्ट तक ट्रेन जाएगी। यह मंगलवार, शुक्रवार, रविवार रात 12.35 बजे पर आएगी। सुपरफास्ट स्पेशल रामनगर से बांद्रा टर्मिनल जाने वाली ट्रेन शुक्रवार को रात 9.25 बजे आएगी। एक ट्रेन सुबह 9.01 बजे, सुबह 10.48 बजे, 2.36 बजे, 6.26 बजे और रात 10.47 बजे पर रेलवे स्टेशन पर रोज आएंगी। यात्रियों की होगी कोरोना जांच
कोरोना के बाद वायरल की दस्तक को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। जिले में कोरोना के मरीज में हाल में निकले है। रेलवे से भी सतर्कता बरती जा रही है। ट्रेनों की संख्या बढ़ने के बाद स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ेगी। ऐसे में रेलवे विभाग के कहने पर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच के इंतजाम किए हैं। ट्रेनों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की प्रक्रिया पहले से शुरू थी, अब टीम को बढ़ाया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।