मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण में योगी सरकार ने किया बड़ा बदलाव, इस जिले में मिलेंगे 11 हजार आवास
बदायूं में अब 50 वर्ष तक की विधवा महिलाओं को भी मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा जबकि पहले यह सुविधा 18 से 40 वर्ष की महिलाओं के लिए ही थी। सरकार ने 11 हजार आवासों का लक्ष्य रखा है जिसके लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। विधवा और निराश्रित महिलाओं के साथ-साथ प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को भी प्राथमिकता दी जाएगी।

जागरण संवाददाता, बदायूं। अब तक 18 से 40 वर्ष तक विधवा महिलाओं को ही मुख्यमंत्री आवास की सुविधा मिलती थी। लेकिन अब सरकार ने 50 वर्ष तक की विधवा महिलाओं को आवास देने की मंजूरी दे दी है। इसके लिए सरकार ने 11 हजार आवास का लक्ष्य दिया है। जिसमें विधवा महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं। इसके लिए विभाग ने आवेदन खोल दिए हैं। लोगों ने आवेदन शुरू कर दिए हैं।
मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए अब 50 वर्ष तक की आयु वाली विधवा और निराश्रित महिलाएं भी पात्रता श्रेणी में शामिल कर दी गई हैं। उनको भी मुख्यमंत्री आवास का लाभ मिल सकेगा। ग्राम्य विकास विभाग ने इस श्रेणी की पात्रता को 40 वर्ष से बढ़ाकर 50 वर्ष किया गया है। वहीं जिले में योजना के तहत 11 हजार लाभार्थियों को पक्के मकान देने का लक्ष्य दिया गया है। इसमें अन्य श्रेणी के लोगों को भी शामिल किया गया है।
आवास योजना के लिए आवेदन किए जाने शुरू कर दिए गए हैं। बताते हैं कि इस योजना में प्राकृतिक आपदा ग्रस्त, कुष्ठ रोग प्रभावित, मुसहर, कोल, सहरिया, थारू, नट, चेरो, पछइया, लोहार, बैगा आदि जातियों के बेघर के साथ दिव्यांगजन और विधवा निराश्रित महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत विधवा महिलाओं की पात्रता श्रेणी में दस वर्ष उम्र बढ़ाई गई है। जिले में 11 हजार आवासों का लक्ष्य मिला है। इसके लिए पात्रता श्रेणी में आने वाले लोग आवेदन कर सकते हैं। - अखिलेश कुमार चौबे, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।