Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदायूं में निर्माणाधीन कोल्ड स्टोर में मशीनरी हॉल का लेंटर गिरा, मलबे में तीन मजदूर दबे

    Updated: Sun, 28 Sep 2025 11:25 AM (IST)

    बदायूं के सराय महोरी गांव के पास एक निर्माणाधीन कोल्ड स्टोर में लेंटर गिरने से तीन मजदूर दब गए। दो मजदूरों को तुरंत निकाल लिया गया जबकि तीसरे मजदूर को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह हादसा मशीनरी हाल का लेंटर डालते समय बल्ली खिसकने से हुआ।

    Hero Image
    निर्माणाधीन कोल्ड स्टोर में मशीनरी हाल का लेंटर गिरा, तीन मजदूर दबे। जागरण

    संवाद सूत्र, ओरछी । मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे किनारे सराय महोरी गांव के नजदीक शनिवार देर शाम एक निर्माणाधीन कोल्ड स्टोर में मशीनरी हाल का लेंटर गिर गया, जिसमें तीन मजदूर दब गए। दो मजदूरों को उसी समय बाहर निकाल लिया गया लेकिन तीसरे मजदूर को देर रात तक नहीं निकाला जा सका। घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव सराय महोरी के नजदीक एक कोल्ड स्टोर का निर्माण चल रहा है। बताया जा रहा है कि शनिवार को चेंबर के पीछे मशीनरी हाल का लेंटर डाला जा रहा था। शाम करीब सात बजे कई मजदूर चले गए थे लेकिन वहां उस दौरान नजदीकी गांव राजटिकौली निवासी 35 वर्षीय राजवीर पुत्र नरोत्तम, 30 वर्षीय योगेश पुत्र दाताराम और 18 वर्षीय नीरज पुत्र तुलाराम काम कर रहे थे।

    खिसक गई बल्ली

    उसी समय अचानक नीचे से बल्ली खिसक गई, जिसकी वजह से पूरा लेंटर नीचे गिर गया और उसमें तीनों मजदूर दब गए। इसकी सूचना पर आसपास गांव के कई लोग और थाना पुलिस भी पहुंच गई। तुरंत ही बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।

    कड़ी मशक्कत करते हुए राजवीर और योगेश को बाहर निकाल गया लेकिन नीरज को रात आठ बजे तक बाहर नहीं निकाला जा सका। इसकी सूचना पर एसडीएम, सीओ और बिसौली कोतवाली पुलिस भी वहां पहुंच गई। देर रात तक मजदूर को बाहर निकालने का रेस्क्यू अभियान चलता रहा।