बदायूं में कांवड़ियों के जत्थे पर मुस्लिम क्षेत्र में पथराव, गुस्साए लोगों ने चौकी के सामने लगाया जाम-प्रदर्शन
Badaun News जल लेकर लौट रहे कांवड़ियों पर रविवार रात मुस्लिम क्षेत्र में पथराव हो गया। दुस्साहस से गुस्साए कांवड़ियों ने लालपुल पुलिस चौकी के सामने सड़क जाम कर दी। नारेबाजी कर आरोपितों को पकड़ने की मांग होने लगी। एक घंटे अफरातफरी के बीच बड़ी संख्या में फोर्स पहुंची। अधिकारियों ने कांवड़ियों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया। पथराव में घायल एक कांवड़िये को अस्पताल भेजा गया।

जागरण संवाददाता, बदायूं : जल लेकर लौट रहे कांवड़ियों पर रविवार रात मुस्लिम क्षेत्र में पथराव हो गया। दुस्साहस से गुस्साए कांवड़ियों ने लालपुल पुलिस चौकी के सामने सड़क जाम कर दी। नारेबाजी कर आरोपितों को पकड़ने की मांग होने लगी। एक घंटे अफरातफरी के बीच बड़ी संख्या में फोर्स पहुंची।
अधिकारियों ने कांवड़ियों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया। पथराव में घायल एक कांवड़िये को अस्पताल भेजा गया। गांव मझिया से कांवड़ियों का जत्था रविवार सुबह कछला गंगा घाट से जल लेने गया था। इन्हें सावन के अंतिम सोमवार को शिवालयों में जलाभिषेक करना है।
पथराव में एक कांवड़िया हुआ घायल
कांवड़ियों के अनुसार, रात में वापसी के दौरान लालपुल के मुस्लिम क्षेत्र पहुंचे, तभी छत से कुछ युवकों ने पथराव कर दिया। इसी में एक पत्थर साउंड सिस्टम वाले वाहन पर बैठे कांवड़िया चेतन के सिर में लगा। उन्हें घायल देखकर अन्य साथी आक्रोशित हो गए और चौकी के सामने वाहन खड़ा कर जाम लगा दिया।
लाउडस्पीकर से मांग की जाने लगी कि जब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक जाम नहीं खोला जाएगा। विवाद की सूचना पर सीओ सिटी आलोक मिश्रा फोर्स लेकर पहुंचे। वह ट्रैक्टर पर खड़े होकर कांवड़ियों को शांत करने का प्रयास करते रहे मगर, नारेबाजी होती रही।
पुलिस ने दिया लिखित आश्वासन
एक घंटे बाद कांवड़ियों ने शर्त रखी, पुलिस लिखकर दे कि आरोपितों पर कार्रवाई और चेतन का उपचार कराएंगे। पुलिस कुछ कांवड़ियों को चौकी ले गई और लिखित आश्वासन दिया, तब कांवड़िये सड़क से हटे। सीओ ने बताया कि पथराव करने वालों की पहचान की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।