Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badaun Double Murder Case: साजिद की सच्चाई जानने के लिए दरगाह पहुंची टीम, मौलवी के लिए बयान, क्राइम ब्रांच करेगी एनकाउंटर की जांच

    Updated: Sat, 23 Mar 2024 07:52 PM (IST)

    Badaun News बदायूं में दोहरे हत्याकांड के दूसरे आरोपित ने कहा था- कई बार दी हाजिरी। मौलवी के बयान दर्ज कर लौटी टीम कुछ अन्य स्थानों से भी जुटाए साक्ष्य। हेयर ड्रेसर साजिद व उसके भाई जावेद ने मंगलवार शाम को पहले आयुष की गर्दन काटी फिर अहान की। निर्दोष बालकों के शरीर से निकले खून से फर्श लाल हो गई। फिर भी हत्यारोपित रुके नहीं।

    Hero Image
    Badaun News: बदायूं में दो बच्चों की हत्या हुई थी। फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, बदायूं। दोहरे हत्याकांड में साजिद का एनकाउंटर किया जा चुका मगर, उससे जुड़े साक्ष्य चार्जशीट का हिस्सा बनेंगे। घटना में शामिल उसके भाई जावेद ने दावा किया था कि साजिद अचानक हिंसक हो जाता था। उसे यह बीमारी बचपन से थी मगर, चिकित्सक से उपचार के बजाय दरगाह पर हाजिरी देता था। उसके इस दावे में कितना सच था, यह जानने के लिए शनिवार को इंस्पेक्टर गौरव विश्नोई दरगाह पर पहुंचे। वहां मौलवी के बयान दर्ज कर लौट गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनकाउंटर की जांच क्राइम ब्रांच को

    एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि एनकाउंटर की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जावेद के बयानों का सच जानना जरूरी है। संभव है कि साजिद बीमार न रहता हो, उसने योजनाबद्ध तरीके से हत्याकांड किया हो।

    जावेद ने घटना की वजह मोड़ने या भ्रमित करने के लिए उसकी बीमारी का दावा कर दिया हो। यह तथ्य हत्याकांड की विवेचना में प्रमुख होगा इसलिए एक टीम दरगाह से जानकारी जुटाने गई थी। मौलवी ने जो बयान दिए हैं, उन्हें भी परखा जाएगा।

    ये भी पढ़ेंः Banke Bihari Mandir: गुजरात से आकर बांकेबिहारी मंदिर में कर रहे थे ऐसा काम, पकड़े गए हो गए शर्म से पानी पानी

    जावेद ने किया था सरेंडर

    पीड़ित परिवार में शनिवार को लोगों की आवाजाही रही। मंगलवार को ठेकेदार विनोद सिंह के 12 वर्षीय बेटे आयुष और छह वर्षीय अहान की गर्दन काटकर हत्या की गई थी। इस मामले में उनके घर के सामने दुकान चलाने वाले हेयर ड्रेयर साजिद व उसके भाई जावेद पर प्राथमिकी हुई। घटना वाली रात में ही एनकाउंटर में साजिद मारा गया था, जबकि गुरुवार को जावेद ने सरेंडर किया था। 

    ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election: सहारनपुर से कांग्रेस ने इमरान मसूद को बनाया प्रत्याशी, बोटी-बोटी वाले बयान से चर्चा में आए थे