Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्वाइनिंग लेटर लेकर ड्यूटी करने पहुंचा युवक, ऑफिस के बाबू ने लौटा दिया वापस, जब जानी हकीकत तो पैरों तले खिसकी जमीन

    Updated: Tue, 12 Nov 2024 08:29 PM (IST)

    आजमगढ़ पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी किशन सोनकर को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पीड़ित संतोष कुमार सिंह से एक लाख 75 हजार रुपये ठग लिए थे। आरोपी ने पीड़ित को एमएसीटी कोर्ट में भर्ती का आश्वासन दिया और अंग्रेजी में लिखा इलाहाबाद का पत्र दिखाते हुए तीन लाख में भर्ती कराने का वादा किया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।

    Hero Image
    आजमगढ़: शहर कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में फर्जी नौकरी दिलाने का आरोपी। जागरण

    जागरण संवाददाता, आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख 75 हजार की धोखाधड़ी करने के आरोपी वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के गिलट बाजार निवासी किशन सोनकर को शहर के ठंडी सड़क से गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान उसके पास से नकली मुहर बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    शहर कोतवाल शशिमौलि पांडेय के अनुसार, मऊ के छपरा थाना क्षेत्र के अमिरहा गांव निवासी संतोष कुमार सिंह दो मई को किसी कारणवश आजमगढ़ आए थे। उसी दौरान आरोपी एमएसीटी (बीमा कंपनी के खिलाफ क्षतिपूर्ति के लिए दावा दायर करने वाले) किशन सोनकर से मुलाकात हो गई। 

    आरोपी ने पीड़ित को अपनी बातों में पूरी तरह से फंसा लिया और नौकरी का झांसा दिया। आरोपी ने पीड़ित को एमएसीटी कोर्ट में भर्ती का आश्वासन दिया और अंग्रेजी में लिखा इलाहाबाद का पत्र दिखाते हुए तीन लाख में भर्ती कराने का वादा किया। 

    आरोपी की बात मानकर पीड़ित ने उसे एक लाख 25 हजार रुपये ऑनलाइन और 50 हजार नकद दिया। आरोपी दो से तीन दिनों तक पीड़ित को अलग-अलग नौकरी का पत्र दिखाता रहा और जल्द ज्वाइनिंग की बात कहता रहा। 

    17 मई को आरोपी द्वारा पीड़ित को नियुक्ति पत्र दिया गया, जिसे लेकर पीड़ित ने पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण आजमगढ़ के कार्यालय में दिखाया। कार्यालय में मौजूद कर्मचारी एवं बाबू द्वारा स्पष्ट किया गया कि नियुक्ति पत्र को हमारे कार्यालय द्वारा जारी नहीं किया गया है। किसी ने धोखाधड़ी कर फर्जी नियुक्ति पत्र दिया है। 

    इसके बाद अनिल कुमार राय कनिष्ठ सहायक न्यायालय द्वारा पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण द्वारा आरोपी के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया। विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

    मोबाइल छिनैती के तीन आरोपी गिरफ्तार

    आजमगढ़। पवई पुलिस ने सोमवार को चेकिंग के दौरान मोबाइल छिनैती के तीन आरोपी गद्दोपुर निवासी सुंदरम पाठक उर्फ जानी, निजामाबाद के चकदोदा के राहुल मिश्रा और सोढरी के सुजीत कुमार रावत को मिल्कीपुर अंडरपास से गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान उनके पास से एक मोबाइल, रुपये और तमंचा-कारतूस बरामद किया है। 

    यह भी पढ़ें: बेटे की तरह पाला था… हर महीने भेजती थी दस हजार रुपये, वाराणसी में पांच लोगों की हत्या बनी मिस्ट्री!

    यह भी पढ़ें: क्रिप्टोकरेंसी के बहाने 15 करोड़ की ठगी करने वाला गिरफ्तार, कंपनी बनाकर फैलाया था जाल