परिवार की सुरक्षा के लिए सीएम से मिलूंगी :बंदना सिंह
जागरण संवाददाता आजमगढ़ लखनऊ में अजीत सिंह की हत्या के बाद सगड़ी विधायक बंदना सिंह ने एक

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : लखनऊ में अजीत सिंह की हत्या के बाद सगड़ी विधायक बंदना सिंह ने एक वीडियो जारी कर कहा कि घटना के बाद पूरा परिवार सहमा है। हम 19 जुलाई 2013 के उस दिन को याद कर आहत हैं जब उनके पति सर्वेश सिंह की हत्या हुई थी। हमने मुख्यमंत्री से समय लिया है और उनके सामने परिवार संग जेठ की सुरक्षा की मांग रखूंगी। विरोधी कुछ भी कर ले लेकिन हमारा परिवार केस से पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने अजीत की हत्या के बाद कहा कि कानून व्यवस्था फेल है। फिलहाल सीएम से बात करूंगी और उम्मीद है कि वह उन्हें निराश नहीं करेंगे।
पुन: 25 स्थानों पर कराया जाएगा ड्राई रन वैक्सीनेशन
जागरण संवाददाता, आजमगढ़: डीएम राजेश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रबंधन के संबंध में साप्ताहिक जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई।
डीएम ने बताया कि चिह्नित किए गए 25 स्थानों पर 11 जनवरी को ड्राई रन वैक्सीनेशन कराया जाएगा। साथ ही सेकेंड फेज में फ्रंट लाइन वर्करों के डाटा फीडिग करने के लिए भी समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए। डीपीआरओ को निर्देश दिए कि फ्रंड लाइन वर्करों का (सफाई कर्मियों को छोड़कर) डाटा फीड कराना सुनिश्चित करें। जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि विकास खंडवार विकास के कर्मचारियों का भी डाटा फीड कराना सुनिश्चित कराएं। सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, सीआरओ हरी शंकर, एसपी ट्रैफिक सुधीर जायसवाल, एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह, एडीएम एफआर गुरु प्रसाद गुप्ता, सीएमओ डा. एके मिश्रा, एसीएमओ डा. संजय कुमार, डीडीओ रवि शंकर राय, डीपीओ मनोज कुमार मौर्य, जिला युवा कल्याण अधिकारी राजनेति सिंह, डीपीआरओ लालजी दूबे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।