Azamgarh: चार लाख बिजली उपभोक्ताओं को दिवाली पर सरचार्ज में छूट का तोहफा, किस्तों में भी बकाया भुगतान करने की सहूलियत
UP News योगी सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं बड़ी राहत दी है। सरचार्च में छूट देने लिए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) आठ नंबर से 31 दिसंबर तक लागू की है। छोट ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी,आजमगढ़। दिवाली पर प्रदेश सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं बड़ी राहत दी है। सरचार्च में छूट देने लिए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) आठ नंबर से 31 दिसंबर तक लागू की है।
छोटे उपभोक्ताओं और किसानों को सरचार्ज में 100 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा। उपभोक्ता अपने बकाए का किस्तों में भी भुगतान कर सकेंगे। 30 नवंबर तक पंजीकृत उपभोक्ताओं को सर्वाधिक लाभ मिलेगा। विद्युत चोरी के प्रकरण में जारी आरसी वाले उपभोक्ताओं को भी छूट मिलेगी।
मुख्य अभियंता विद्युत वितरण मंडल आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि ओटीएस के माध्यम से जिले के कुल पांच विद्युत वितरण खंडों के कुल पांच में चार लाख ऐसे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, जिनके ऊपर 800 करोड़ रुपये राजस्व बकाया है।
यह भी पढ़ें: OTS Scheme: योगी सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को दिया दिवाली का तोहफा, इस योजना के तहत बिल में मिलेगी भारी छूट
बकाएदार उपभोक्ताओं के लिए यह है राहत
पहली बार ओटीएस में बिजली चोरी के राजस्व निर्धारण पर भी छूट है। अधिकतम 65 प्रतिशत तक के छूट का लाभ लिया जा सकता है। उदाहरण के लिए यदि किसी का राजस्व निर्धारण एक लाख है और उन्होंने 30 नवंबर तक 10 प्रतिशत यानी 10,000 रुपये का पंजीकरण करवा लिया तो एकमुश्त 25,000 और जमा करने पर बाकी 65000 का छूट मिल जाएगा। यदि 25,000 रुपये एकमुश्त ना जमा कर सके। तीन किस्त में जमा करना चाहता है तो उन्हें 30,000 रुपये अधिकतम तीन किस्त में जमा करना होगा। मतलब, सिर्फ 60,000 रुपये की छूट मिलेगी। देर से पंजीकरण कराने (एक दिसंबर से 15 दिसंबर) पर पांच प्रतिशत छूट में कमी आ जाएगी। 60 प्रतिशत छूट और भी देर करने से (16 दिसंबर से 31 दिसंबर) पर 10 प्रतिशत छूट में कमी आएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।