बहन को अनाज पहुंचाने जा रहे भाइयों को ट्रक ने रौंदा, दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत
आजमगढ़ के बरदह में एक दर्दनाक हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई। जिवली गांव के रंजीत यादव के पुत्र प्रियांशु और आयुष अपनी बहन को खाद्यान्न देने जौनपुर जा रहे थे तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक फरार हो गया। परिवार में मातम छाया हुआ है।

जागरण संवाददाता, बरदह (आजमगढ़)। स्थानीय क्षेत्र के जिवली गांव निवासी रंजीत यादव का दोनों पुत्र बाइक से अपनी बहन को जौनपुर जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र धमौर नसीबसराय बाजार में बहन को खाद्यान्न पहुंचाने बाइक से जा रहे थे। दोनों भाइयों को ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक सहित फरार हो गया।
स्थानीय थाना क्षेत्र के जीवली गांव निवासी रंजीत की पुत्री श्रेयांसि इमामपुर बाजार में किराए के कमरे में रहकर राधा वाल्मीकि फार्मेसी इंस्टीट्यूट में बी फार्मा का अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही है। गुरुवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे उसका भाई 19 वर्षीय प्रियांशू व 11 वर्षीय आयुष यादव घर से खाद्यान्न व अन्य सामान लेकर बाइक से पहुंचाने आ रहे थे।
बाजार में सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक ने दोनों को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। प्रियांशु कक्षा 12वीं का छात्र था श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज बरदह का छात्र था।
आयुष शिव इंटर कॉलेज जिवली में कक्षा 6 का छात्र था। मृतक दो भाई दो बहन थे। बड़ी बहन बी फार्मा कर रही है। दूसरे नंबर प्रियांशु था की से नंबर पर शिवांशी और चौथे नंबर पर आयुष था।
मृतक के पिता रंजीत मुंबई में ट्रांसपोर्ट मे ट्रक ड्राइवर है। घटना की खबर मिलती है माता लीला देवी व परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- जन औषधि केंद्र पर जेनेरिक के बजाय मरीजों को दी जा रहीं महंगी दवाएं, बढ़ रहा आर्थिक बोझ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।