Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Azamgarh News: आजमगढ़ रेलवे स्टेशन को 10 बजे बम से उड़ाने की धमकी, पुल‍िस और ATS छान रही चप्‍पा-चप्‍पा

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Fri, 02 Jun 2023 10:50 AM (IST)

    Azamgarh News उत्‍तर प्रदेश के आजमगढ़ स्‍टेशन को बम से उड़ाने का फोन काल आने के बाद लखनऊ से लेकर आजमगढ़ तक अफरातफरी मच गई। पुल‍िस एटीएस के साथ डॉग स् ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    Azamgarh News: आजमगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी

    आजमगढ़, जेएनएन। Bomb Blast Threat On Azamgarh Railway Station शुक्रवार सुबह करीब 05:30 बजे किसी ने लखनऊ कंट्रोल को फोन कर धमकी दी कि दिन में 10 बजे आजमगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा दिया जाएगा।

    पुलिस ने नम्बर ट्रेस किया तो पता चला कि आजमगढ़ के अतरौलिया निवासी फारुख के मोबाइल से धमकी भरा फोन किया गया था। फारुख से पूछताछ की जा रही है। उसका कहना है कि उसे बम और धमकी के बारे में कोई जानकारी नहीं। पूछताछ में फारुख ने बताया कि तीन दिन से उसका दामाद घर पर आया हुआ था।

    अब पुलिस उसके दामाद की तलाश में है। फारुख के मुताबिक उसका दामाद मोबाइल नेटवर्किंग का काम करता है। सतर्कतावश स्टेशन के कोने-कोने की चेकिंग की जा रही है। मौके पर डॉग स्क्वाड और एटीएस भी है।