Azamgarh News: ससुराल में युवक ने फंदे से लटकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम
आजमगढ़ के सरायमीर में 37 वर्षीय शिक्षक अमित कुमार ने अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह जौनपुर के एक प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत थे और ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, सरायमीर (आजमगढ़)। क्षेत्र के फरहामऊ रंगडीह गांव में बुधवार सुबह 37 वर्षीय अमित कुमार ने कमरे के रोशनदान से चुनरी के सहारे लटकर जान दे दी। अमित कुछ दिनों से अपने ससुराल रंगडीह में ही रह रहे थे।
दीदारगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मार्टीनगंज के अटल नगर के रहने वाले अमित जौनपुर के खेतासराय थाना क्षेत्र अंर्तगत प्राथमिक विद्यालय भदैनी में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे।
ससुर त्रिभुवन ने बताया कि आठ सितंबर को वह ससुराल आए थे। बुधवार की सुबह उठने के बाद पत्नी पूनम अमित के लिए दवा बना रही थी। सुबह टहलने के बाद अमित वापस अपने कमरे में चला गया। दवा लेकर दब पूनम कमरे में गई तो देखा अमित चुनरी के सहारे लटक रहे हैं।
पति को लटकता देख पूनम चीख-पुकार मचाने लगी। शोर सुनते आसपास के लोग एकत्र हो गए। शव को नीचे उतार पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सरायमीर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अमित की तीन साल की बेटी भी है, चार भाई बहनों में अमित सबसे बड़े थे। अमित के पिता राम किशोर प्रेमी इटावा जनपद में अध्यापक हैं। अमित की मौत के बाद स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।