Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजमगढ़ के लाल को UPSC की परीक्षा में मिली सफलता, पहली बार में ही मारी बाजी; यहां से की थी तैयारी

    Updated: Wed, 17 Apr 2024 08:57 PM (IST)

    निजामाबाद तहसील के रसूलपुर बरवा गांव निवासी जफर अब्बास के बेटे सैय्यद तालिब अहमद ने अपने पहले ही प्रयास में देश की सबसे बड़ी यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने 677 वीं रैंक प्राप्त की है। सैय्यद तालिब ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा से लेकर बीटेक आईटी महाराष्ट्र में हुई है। उन्होंने जामिया मिल्लिया दिल्ली में कोचिंग की।

    Hero Image
    सैयद तालिब को पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में मिली सफलता

    संवाद सूत्र, सरायमीर (आजमगढ़)। संघ लोकसेवा आयोग ने मंगलवार यानी 16 अप्रैल को सिविल सेवा परीक्षा- 2023 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया। परिणाम की धमक पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी पहुंची। 

    निजामाबाद तहसील के रसूलपुर बरवा गांव निवासी जफर अब्बास के बेटे सैयद तालिब अहमद ने अपने पहले ही प्रयास में देश की सबसे बड़ी यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने 677 वीं रैंक प्राप्त की है।

    सैयद तालिब ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा से लेकर बीटेक, आईटी महाराष्ट्र में हुई है। उन्होंने जामिया मिल्लिया दिल्ली में कोचिंग की।

    यह भी पढ़ें: UPSC Result 2023: ऐश्वर्यम ने दूसरे प्रयास में हासिल की 10वीं रैंक, खुशी पर झूमा परिवार, विशाखापट्टनम में इंजीनियर हैं अभी

    बीटेक आइटी की डिग्री हासिल करने के बाद से ही वह लगातार सिविल सेवा परीक्षा की तैयारियों में थे। इसके लिए मुंबई में रहकर ही परीक्षा की तैयारी की। सफलता का श्रेय माता-पिता और चाचा दिया।

    यह भी पढ़ें- UPSC Result 2023: सिविल सेवा परीक्षा परिणाम में चमके पूर्वांचल के मेधावी, फहराया सफलता का परचम

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner