Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शबाना आजमी ने आजमगढ़ में पिता कैफी आजमी की विरासत को किया याद, कही यह बात...

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 07:45 PM (IST)

    फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी ने निजामाबाद में अपने पिता कैफी आजमी के पुराने साथी हरिमंदिर पांडेय से मुलाकात की। उन्होंने गांव के विकास और बालिकाओं की शिक्षा पर जोर दिया। शबाना ने मेजवा में चल रहे संस्थानों का दौरा करने और रामानंद सरस्वती पुस्तकालय का भ्रमण करने का सुझाव दिया ताकि बालिकाओं का बौद्धिक विकास हो सके।

    Hero Image
    लड़ने का हाैसला पिता कैफी व हरिमंदिर से मिला: शबाना आजमी

    जागरण संवाददाता, निजामाबाद (आजमगढ़)। फिल्म अभिनेत्री व पूर्व राज्यसभा सदस्य गृह प्रवास के तीसरे दिन रविवार को मेजवा वेलफेयर साेसाइटी के सचिव नम्रता गोयल के साथ निजामाबाद के परसहां गांव पहुंचीं। सिने तारिका ने जनपद में बड़ी रेल लाइन के लिए संघर्ष करने वाले अपने पिता जाने माने शायर व गीतकार स्व. कैफी आजमी के साथ कंधा से कंधा मिलाकर रहने वाले हरिमंदिर पांडेय व उनके स्वजन से मुलाकात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर के अंदर जाकर हरिमंदिर पांडेय की दोनों बहू मंजू पांडेय व सविता पांडेय से मिलकर काफी देर तक बात की। शबाना ने हरिमंदिर पांडेय से पुराने संस्मरण को सुुना। औपचारिक मुलाकात में सिने तारिका शबाना आजमी एक घंटे से ऊपर रहीं। स्वजन से मिलकर आत्मीयता दिखाई। उन्होंने जाते हुए कहा कि हमने लड़ने का हौसला अपने पिता कैफी आजमी और कामरेड हरिमंदिर पांडेय से सीखा।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की नवजात बेटी की मौत, आटो में ही बच्‍ची को द‍िया था जन्‍म

    जाते समय कामरेड हरिमंदिर पांडेय ने वीएन राय की चर्चित पुस्तक शहर में कर्फ्यू और लड़कियों का इंकलाब भेंट किया। इस मौके पर शबाना के साथ गोपाल सुवेदी, सीपीआइ जिला सचिव जितेंद्र हरि पांडेय,  हरिगेन, आकाश, समीर, रामकेश, मंजू, सविता, सुषमा, खुशी, कोमल, धीरेन्द्र आदि लोग मौजूद रहे।

    एसडीएम फूलपुर अशोक कुमार और सनबीम स्कूल की प्रिंसिपल अंजना श्रीवास्तव ने रविवार को फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी उनके पैतृक गांव मेजवा स्थित फतेह मंजिल मुलाकात की। इस दौरान गांव के सर्वांगीण विकास और बालिकाओं की शिक्षा पर चर्चा हुई। शबाना आजमी ने एसडीएम से गांव के गंदे पानी की निकासी सहित अन्य विकास पर चर्चा की। कुंवर नदी तक नाली न होने के चलते खेत में गंदा पानी जमा होने के चलते संक्रामक रोग फैल सकते हैं।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में सारा अली खान दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में हुईं शामिल, देखें वीड‍ियो...

    इस पर एसडीएम ने फिल्म तारिका को आश्वस्त किया। उन्होंने उर्दू के मशहूर शायर कैफी आजमी द्वारा मेजवां गांव में चल रहे सभी संस्थान स्कूल, चिकनकारी और कंप्यूटर सेंटर के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। शबाना आजमी ने सनबीम स्कूल की प्रिंसिपल अंजना श्रीवास्तव और डायरेक्टर सुभ्रा गुप्ता से बालिकाओं की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि आप अपने स्कूल के बच्चों को मेजवा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित कैफी आजमी गर्ल्स कालेज , कैफी आजमी चिकन कारी सेंटर सहित अन्य संस्थान को दिखाएं। इससे बच्चों का बौद्धिक विकास होगा।

    उन्होंने बालिकाओं को रामानंद सरस्वती पुस्तकालय जोकहरा का विजिट कराने के लिए कहा। इससे लोगो को नवीनतम जानकारी हासिल होगी। शबाना आजमी ने खासतौर से बालिकाओं की शिक्षा पर जोर दिया। इस मौके पर नम्रता गोएल, गुरजीत कौर, अंशुमान जायसवाल, प्रतीक जायसवाल, मनोज यादव, गोपाल, आशीष पांडेय आदि थे।

    यह भी पढ़ें : स्कूल में छात्र पर फेंका चावल का गरम मांड, हेडमास्टर ने बच्चे को दी चुप रहने की धमकी, देखें वीड‍ियो...

    comedy show banner