Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डीसीएम और ट्रेलर में भीषण टक्कर, एक चालक मौत

    Updated: Sun, 27 Apr 2025 03:52 PM (IST)

    पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आजमगढ़ के पास डीसीएम और ट्रेलर की टक्कर में एक ड्राइवर की मौत हो गई। राजस्थान निवासी ट्रेलर चालक देवराज की अस्पताल में इलाज ...और पढ़ें

    Hero Image
    पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डीसीएम-ट्रेलर में टक्कर, एक चालक मौत। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, आजमगढ़। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रविवार लगभग दो बजे मुबारकपुर थाना ग्राम बम्हौर के समीप डीसीएम और ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में दोनोें वाहन के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।

    घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान राजस्थान निवासी ट्रेलर चालक की मौत हो गई। जबकि डीसीएम चालक का उपचार चल रहा है।

    पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डीसीएम पर पेय पदार्थ (कोल्ड ड्रिंक) लादकर पटना जा रहा था और ट्रेलर चालक वाहन पर टाइल्स लाद कर गाजीपुर जा रहा था।

    हादसा होने के बाद मचा हड़कंप

    ट्रेलर चालक देवराज राजस्थान के थाना नासिरदा के तिरतरिया ग्राम निवासी और डीसीएम चालक जनपद सुल्तानपुर के थाना बल्दीराय के ग्राम बउरहवा बाद निवासी सदकुमार दोनों चालक वाहन से आमने-सामने रहे थे। डीसीएम चालक सदकुमार ने भ्रमवश वाहन मोड़ दिया, जिससे दोनों वाहन आमने-सामने आ गए और टक्कर हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक निहारनंदन कुमार मौके पर पहुंचे और वहां से उपचार के लिए घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान ट्रेलर चालक देवराज की मौत हो गई। जबकि डीसीएम चालक सदकुमार का उपचार चल रहा है।

    इसे भी पढ़ें- MP News: मंदसौर में बड़ा हादसा, बाइक को टक्कर मार कुएं में गिरी कार, 6 की मौत और 3 घायल