Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: मंदसौर में बड़ा हादसा, बाइक को टक्कर मार कुएं में गिरी कार, 12 की गई मौत

    Updated: Sun, 27 Apr 2025 03:09 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के मंदसौर से एक बड़े कार हादसे की खबर सामने आ रही है। बाइक को टक्कर मारते हुए एक कार अचानक कुएं में जा गिरी। इस हादसे में12 लोगों की मौत ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    मध्य प्रदेश के मंदसौर में कार कुएं में गिरी। (फोटो- जेएनएन)

    मंदसौर (मध्य प्रदेश), जेएनएन। मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई है। बाइक को टक्कर मारते हुए कार कुएं में जा गिरी। इस हादसे में बाइक सवार समेत 12 लोगों की मौत की सूचना मिली है। पुलिस मृतकों के शव को कुएं से बाहर निकाल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां हुआ हादसा?

    यह मामला मंदसौर के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र का है। काचरिया चौपाटी से एक कार गुजर रही थी। कार में 13 से ज्यादा लोग सवार थे। ऐसे में कार ने पहले बाइक सवार गोबर सिंह को जोरदार टक्कर मारी और फिर कुएं में गिर गई।

    यह भी पढ़ें- MP News: भोपाल दुष्कर्म कांड में बड़ा खुलासा, हिंदू युवतियों को फंसाने में मुस्लिम महिलाएं करती थीं मदद

    बचाने गए शख्स की भी मौत

    कार को कुएं में गिरता देखकर 40 वर्षीय मनोहर सिंह ने भी लोगों को बचाने के लिए कुएं में छलांग मार दी। इस दौरान उनकी भी मृत्यु हो गई। वहीं कार ने जिस बाइक सवार को टक्कर मारी थी, उसने भी मौके पर दम तोड़ दिया। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

    पीएम मोदी ने जताया दुख

    इस घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि मध्य प्रदेश के मंदसौर में हुए हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

    कैसे हुआ हादसा?

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह हादसा कार की तेज रफ्तार की वजह से हुआ है। कार तेज स्पीड में थी और मोड़ पर कार का संतुलन बिगड़ गया, जिसकी वजह से कार बाइक से टकराती हुई कुएं में जा गिरी। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें- Shivpuri News: माधव टाइगर रिजर्व में भड़की भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू