Shivpuri News: माधव टाइगर रिजर्व में भड़की भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के माधव टाइगर रिजर्व में शनिवार को आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन पार्क प्रबंधन ने आग पर ...और पढ़ें

जेएनएन, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी के सुरवाया थानांतर्गत माधव टाइगर रिजर्व के पूर्वी हिस्से में शनिवार को आग भड़क गई। आग किस कारण से लगी ये साफ नहीं हो सका है। हालांकि, घटना के तुरंत बाद पार्क प्रबंधन ने आग पर काबू पाने के प्रयास तेज कर दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर सुरवाया के पास बलारपुर क्षेत्र के जंगल में अचानक आग भड़क गई। आग लगने की जानकारी जैसे ही मिली पार्क प्रबंधन में हड़कंप मच गया।
तेजी से फैलती गई आग
बता दें कि तेज हवाओं और सूखे पत्तों व लकड़ियों के कारण यह आग तेजी से फैलती चली गई और करीब एक हेक्टेयर में फैल गई। हालांकि टाइगर रिजर्व प्रबंधन का दावा है कि उन्होंने आग पर काबू पा लिया है।
जीवों के लिए खतरनाक साबित होगी आग
जानकारी दें कि इस क्षेत्र में आग भड़कना वन्य जीवों के लिए खतरनाक है। ऐसा इसलिए क्यों कि इस क्षेत्र में तेंदुआ, चीतल, भालू, हिरण, टाइगर व उनके शावकों सहित अन्य जंगली जानवर घूमते हैं। ऐसे में अगर आग भड़कती है तो ये उन जानवरों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।
माधव टाइगर रिजर्व के रेंजर आरके दीक्षित ने इस घटना को लेकर बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पार्क की बाउंड्री के पास किसी ने जलती हुई बीड़ी या सिगरेट फेंकी, जिससे आग भड़की। आग ने लगभग एक हेक्टेयर क्षेत्र को अपनी चपेट में लिया था, जिसपर लगभग काबू पा लिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।