'लोडर नहीं, लीडर बनाना चाहते हैं', आजमगढ़ में बोले राजभर; सपा-बसपा से क्यों पूछा- पाकिस्तान का पानी पी लिया क्या?
कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अतरौलिया में वंचित-शोषित युवा जागरूकता महारैली में समाज के अंतिम व्यक्ति को हक दिलाने का संकल्प लिया। उन्होंने सपा-बसपा पर महाराजा सुहेलदेव को भुलाने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी लड़ाई सामाजिक न्याय के लिए है न कि सिर्फ सत्ता के लिए। उन्होंने विपक्ष पर विकास कार्यों का विरोध करने का आरोप लगाया।

जागरण संवाददाता, आजमगढ़। कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बुधवार को अतरौलिया स्थित एक कालेज के मैदान में आयोजित वंचित-शोषित युवा जागरूकता महारैली में हुंकार भरी। कहा कि अब वक्त आ गया है कि समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति को उसका हक दिलाया जाए।
हुंकार भरी कि उनकी नजर आजमगढ़ की सभी 10 विधानसभा सीटों पर है। वे अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को उसका हक दिलाकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई अब सिर्फ राजनीतिक नहीं, सामाजिक न्याय और अधिकारों की है। कहा कि हम लोडर नहीं, लीडर बनाना चाहते हैं। जिस दिन वंचित और शोषित समाज का युवा जाग गया, उस दिन परिवर्तन निश्चित है।हमारी पार्टी का उद्देश्य सिर्फ सत्ता प्राप्ति नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय की स्थापना है।
पाकिस्तान का पानी पी लिए हैं क्या
सपा-बसपा पर ऐतिहासिक विरासत को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। कहा कि इन दलों ने राष्ट्रनायक महाराजा सुहेलदेव को भुला दिया, जबकि एनडीए सरकार ने उन्हें उचित सम्मान दिया है। कहा कि भगवान राम का मंदिर बन रहा है, महाराजा सुहेलदेव की मूर्ति लग रही है, गरीबों के लिए आयुष्मान कार्ड बन रहे हैं और विपक्ष इन सबका विरोध कर रहा है। लगता है जैसे पाकिस्तान का पानी पी लिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।