Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonam Raghuvanshi: 'हम सोनम को जानते हैं, वो तो...', पड़ोसियों ने खोला Sonam का राज, बताया कैसा था पति के साथ व्यवहार

    By Agency Edited By: Chandan Kumar
    Updated: Mon, 09 Jun 2025 08:03 PM (IST)

    Sonam Raghuvanshi Arrested इंदौर में राजा रघुवंशी की हत्या ने सबको चौंका दिया है। हनीमून के दौरान राजा का शव मेघालय में मिला जिससे रिश्तों में धोखे की कहानी सामने आई है। पत्नी सोनम रघुवंशी पर आरोप हैं पर पड़ोसियों को विश्वास नहीं हो रहा कि वह ऐसा कर सकती है। सोनम के पड़ोसी उसके मिलनसार स्वभाव की तारीफ करते हैं।

    Hero Image
    पड़ोसियों ने कहा कि उन्हें गहरा सदमा लगा है।

    एएनआई, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या ने पूरे देश को सकते में डाल दिया है। इस घटना ने एक बार फिर से सात फेरों और सात वचनों की आड़ में रिश्ते में फरेब को बेनकाब कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेघालय में हनीमून के दौरान गायब हुए इस जोड़े की कहानी तब और त्रासद हो गई, जब राजा रघुवंशी का शव मेघालय में बरामद हुआ। इस मामले में सोनम रघुवंशी पर गंभीर आरोप लगे हैं, लेकिन उनके पड़ोसी और जानने वाले इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे कि वह ऐसी हरकत कर सकती हैं।

    पड़ोसियों ने सोनम के अच्छे स्वभाव की तारीफ की और कहा कि उन्हें इस बात का गहरा सदमा है।

    ये भी पढ़ें: हनीमून प्लान, राजा का शव और वापसी की टिकट... ऐसे उठा सोनम की बेवफाई से पर्दा; पुलिस ने यूं सुलझायी मर्डर मिस्ट्री

    'मिलनसार थी सोनम रघुवंशी'

    सोनम के पड़ोसी सपना सोलंकी ने बताया कि सोनम की शादी बड़े धूमधाम से हुई थी और वह उस वक्त बहुत खुश नजर आ रही थी। सपना ने कहा, "सोनम का व्यवहार बहुत अच्छा था। शादी में कोई डर या शक की बात नहीं थी। हमें नहीं लगता कि वह ऐसा कुछ कर सकती है।"

    वहीं, एक अन्य पड़ोसी ने कहा, "सोनम दीदी का स्वभाव बहुत अच्छा था। सबके साथ दोस्ती रखती थीं। लोग उन्हें प्यार से 'बिट्टी' बुलाते थे। उनके स्वभाव को देखकर लगता था कि वह सिर्फ अच्छे काम ही कर सकती हैं।"

    'हमें नहीं था शक'

    इलाके के एक अन्य निवासी ने सोनम के इस मामले में शामिल होने की खबर पर दुख जताया। उन्होंने कहा, "सोनम का स्वभाव बहुत अच्छा था। आज यह सुनकर हमें बहुत दुख हुआ, क्योंकि हमने कभी उनके बारे में ऐसा नहीं सोचा था।"

    यह भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम को आज गाजीपुर से शिलांग ले जाएगी पुलिस, राजा रघुवंशी मर्डर मिस्ट्री का पूरा सच अब खुलेगा