Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonam Raghuvanshi: गाजीपुर में हुआ मेडिकल; तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर सोनम; राजा रघुवंशी मर्डर मिस्ट्री का पूरा सच अब खुलेगा

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 12:07 AM (IST)

    इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। इस बीच मेघालय पुलिस की एक टीम गाजीपुर पहुंची है। मामले में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को अपने साथ मेघालय लेकर जाएगी। मेघालय पुलिस सोनम से पूछताछ करेगी। जिसके बाद राजा रघुवंशी मर्डर मिस्ट्री का पूरा सच सामने आने की उम्मीद है।

    Hero Image
    सोनम को आज गाजीपुर से शिलांग ले जाएगी पुलिस? (फाइल फोटो)

    एएनआई, नई दिल्ली। इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। इस बीच मेघालय पुलिस की एक टीम गाजीपुर पहुंची है। गाजीपुर में सोनम का मेडिकल कराया गया। इसके बाद सोनम को लेकर मेघालय पुलिस शिलांग जाएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, सोमवार को मेघालय पुलिस की एक टीम गाजीपुर के सखी-वन स्टॉप सेंटर पहुंची। यहीं पर सोनम रघुवंशी को रखा गया है। इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 3 की पहचान आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और राज सिंह कुशवाह के रूप में हुई है।

    तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड

    गाजीपुर में मेघालय पुलिस ने सोनम का मेडिकल कराया है। मेडिकल के बाक सोनम को कोर्ट लेकर जाया गया। अदालत ने तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय ले जाने की मंजूरी दे दी है। जल्द ही सोनम को मेघालय पुलिस शिलांग लेकर जाएगी। सोनम लेकर पुलिस कोर्ट परिसर से निकल गई है। 

    चारों आरोपियों की 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड

    राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग पुलिस को तीन आरोपियों- आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और राज सिंह कुशवाह की 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड मिली है। वहीं, मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस अपने साथ शिलांग लेकर जाएगी।

    अतिरिक्त डीसीपी (क्राइम) राजेश दंडोतिया ने बताय कि उन्हें सीजेएम जज के समक्ष पेश किया गया और शिलांग पुलिस को 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड मिली है। चौथे आरोपी आनंद को सागर, बीना से इंदौर लाया जा रहा है; चारों को शिलांग पुलिस शिलांग ले जाएगी।

    राजा रघुवंशी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई खुलासे

    राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में मेघालय विशेष जांच दल के प्रमुख हर्बर्ट पिनियाड खारकोंगोर ने जानकारी देते हुए बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, मृतक राजा रघुवंशी के सिर में दो चोटें आई हैं। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में धारदार हथियार से सिर पर दो चोटें बताई गई हैं।

    समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एसआईटी प्रमुख और एसपी (सिटी), ईस्ट खासी हिल्स, खारकोंगोर ने यह भी बताया कि उनकी टीम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर पहुंचने वाली है, जहां वे सोनम को गिरफ्तार करेंगे, जिसने आज पहले यूपी पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था।

    मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन

    एसआईटी प्रमुख ने कहा कि मने मामले में सक्षम अधिकारियों के साथ एसआईटी का गठन किया। कल रात हमने दो टीमें भेजीं, एक उत्तर प्रदेश और दूसरी मध्य प्रदेश। पैटर्न बता रहे हैं कि राजा और सोनम के बीच अच्छे संपर्क नहीं थे, लेकिन यह जांच का विषय है।

    जानिए कब क्या हुआ?

    11 मई 2025: राजा रघुवंशी और सोनम की शादी इंदौर में हुई।

    20 मई 2025: दोनों हनीमून के लिए मेघालय पहुंचे।

    22 मई 2025: कपल मावलाखियात गांव में किराए के स्कूटर पर पहुंचा।

    23 मई 2025: राजा और सोनम लापता हो गए। उन्हें आखिरी बार नोंगरीयात में एक होमस्टे से निकलते देखा गया।

    24 मई 2025: सोहरारिम गांव में उन दोनों द्वारा किराया पर लिया गया स्कूटर लावारिस हालत में मिला।

    25 मई 2025: पुलिस ने स्कूटर की पहचान की और पुष्टि हुई कि यह राजा-सोनम ने किराए पर लिया था।

    2 जून 2025: वेइसावडोंग फॉल्स के पास एक गहरी खाई में राजा की सड़ी-गली लाश मिली। लाश पर धारदार हथियार के निशान थे।

    7 जून 2025: पुलिस ने तीन आरोपी आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और राज सिंह कुशवाहा को गिरफ्तार किया।

    9 जून 2025: सोनम गाजीपुर के एक ढाबे पर मिली और उन्होंने सरेंडर कर दिया।

    यह भी पढ़ें: सिर पर दोनों तरफ से वार...बचने की नहीं थी कोई गुंजाइश, कैसे हुआ था राजा का मर्डर? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुले कई राज

    यह भी पढ़ें: Sonam Raghuwanshi: 'वो तो बहुत ही...', सोनम की गिरफ्तारी पर राजा रघुवंशी के भाई का पहला रिएक्शन; किया बड़ा खुलासा