Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonam Raghuwanshi: 'वो तो बहुत ही...', सोनम की गिरफ्तारी पर राजा रघुवंशी के भाई का पहला रिएक्शन; किया बड़ा खुलासा

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 06:22 PM (IST)

    इंदौर के राजा रघुवंशी की मेघालय में हनीमून के दौरान हुई हत्या के मामले में पत्नी सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार किया गया है। उसने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में आत्मसमर्पण किया। पुलिस के अनुसार सोनम ने भाड़े के हत्यारों को बुलाकर अपने पति की हत्या की साजिश रची। राजा के परिवार ने सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा पर संदेह जताया है।

    Hero Image
    हनीमून पर हत्या इंदौर के राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम गिरफ्तार। (फाइल फोटो)

    आईएएनएस, इंदौर। इंदौर के राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi Murder Case) की मेघालय में हनीमून के दौरान हुई हत्या के मामले में पत्नी सोनम (Sonam Raghuvanshi Arrest) को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, सोमवार की सुबह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में नंदगंज पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण करने के बाद गिरफ्तार किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम ने ही अपने पति की हत्या कराई थी। पुलिस ने पुष्टि की है कि उसे अपनी यात्रा के दौरान भाड़े के हत्यारों को बुलाकर अपने पति की हत्या की साजिश रचने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। इस बीच राजा रघुवंशी के परिवार ने उनकी हत्या में उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी और उनके कथित प्रेमी राज कुशवाहा की संलिप्तता पर गहरा सदमा और संदेह व्यक्त किया है।

    राजा के भाई का पहला रिएक्शन

    राजा रघुवंशी की हत्या मामले में उनके भाई विपिन रघुवंशी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी खबर सामने आई है और सच कहूं तो हम सभी स्तब्ध हैं, क्योंकि हमने पहले कभी ऐसी खबर नहीं सुनी थी। मैंने इसे कभी देखा भी नहीं था। अब तक हम सोनम की तलाश कर रहे थे और अब सोनम मिल गई है। साजिशकर्ता के तौर पर सोनम का नाम सामने आ रहा है।

    मृतक राजा रघुवंशी के भाई ने कहा कि राज कुशवाह, मैंने यह नाम पहले भी सुना है, क्योंकि वह सोनम की कंपनी में नियोक्ता था। वह और सोनम दोनों ही इसमें शामिल हो सकते हैं। हालांकि, हम अभी भी उचित जांच का इंतजार करना चाहेंगे।

    'दोनों की सहमति से हुई थी शादी'

    वहीं, मृतक राजा रघुवंशी की भाभी भूमि रघुवंशी ने कहा कि सोनम का नाम सुनकर हम बहुत हैरान हैं। हमें इस पर बिल्कुल भी यकीन नहीं हो रहा है, लेकिन अब हम चाहते हैं कि सोनम के बारे में उचित जांच की जाए। अगर उसने ऐसा किया, तो क्यों? शादी सहमति से हुई थी और दोनों खुश थे, लेकिन उसने ऐसा क्यों किया? हम तेजी से जांच की मांग करते हैं।

    गाजीपुर से गिरफ्तार हुई सोनम

    मृतक राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उसके कथित प्रेमी राज सिंह कुशवाह और इंदौर से विशाल सिंह चौहान, ललितपुर से आकाश राजपूत और सागर जिले के बीना से आनंद को भी गिरफ्तार किया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

    राजा के दूसरे भाई विपुल रघुवंशी ने खुलासा किया कि दंपति ने शुरू में आशीर्वाद लेने के लिए गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर जाने की योजना बनाई थी, लेकिन अप्रत्याशित रूप से अपनी योजना बदल दी और इसके बजाय शिलांग चले गए।

    यह भी पढ़ें: सिर पर दोनों तरफ से वार...बचने की नहीं थी कोई गुंजाइश, कैसे हुआ था राजा का मर्डर? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुले कई राज

    यह भी पढ़ें: शिलांग से गाजीपुर कैसे पहुंची सोनम, लिंक से लिंक जोड़ा तो... मेघालय पुलिस ने बताई हनीमून मर्डर मिस्ट्री की पूरी कहानी