Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजमगढ़ में प्रेम-प्रसंग को लेकर लोको पायलट की पीट-पीट कर हत्या से सनसनी

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 05:02 PM (IST)

    आजमगढ़ में प्रेम-प्रसंग के चलते लोको पायलट दुर्गेश कुमार की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोप है कि युवती के परिजनों ने दुर्गेश को समझाने के बहाने बुलाया और मारपीट कर नहर किनारे फेंक दिया अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

    Hero Image
    दुर्गेश 6 सितंबर को पीईटी की परीक्षा देकर घर लौटा था।

    जागरण संवाददाता, आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नौशहरा गांव निवासी लोको पायलट 27 वर्षीय दुर्गेश कुमार की प्रेम-प्रसंग में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। स्वजन की तहरीर पर पुलिस छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्गेश महाराष्ट्र के भुसावल रेल मंडल में बतौर लोको पायलट के रूप में कार्यरत था। जीयनपुर थाना के बाजार खास क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के साथ उसका करीब तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दुर्गेश व युवती की आपस में फोन पर अक्सर बातें होती थीं।

    यह भी पढ़ेंDeepawali 2025 : कार्तिक अमावस्या इस बार दो दिन, 20 या 21 अक्टूबर, कब मनाएं दीपावली? काशी के ज्‍योत‍िष‍ियों ने बताई सही त‍िथ‍ि

    इस बात से युवती के घर वालों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कई बार दुर्गेश और उसके परिवार वालों को समझाने का भी प्रयास किए थे। दुर्गेश के भाई अजीत ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि रविवार देर शाम युवती के घर वालों ने दुर्गेश को समझाने के लिए बुलाया था। वहां दुर्गेश को पीट कर नहर किनारे फेंक दिया। आरोप लगाया कि दुर्गेश को आरोपितों ने कुछ विषाक्त पदार्थ भी पिलाया था।

    स्वजन के मुताबिक दुर्गेश ने खुद फोन कर स्वजन को इसकी सूचना दी। बताया था कि मैं चलने फिरने में असमर्थ हूं। सूचना मिलते ही स्वजन मौके पर पहुंच दुर्गेश को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

    यह भी पढ़ेंमालेगांव विस्फोट मामले में बरी होने के बाद श्रीकांत पुरोहित ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा, बोले मिला न्याय, देखें वीड‍ियो...

    पीईटी की परीक्षा के बहाने लोको पायलट को खींच लाई मौत

     दुर्गेश चार सितंबर को पेट की परीक्षा देने के लिए घर आया था। परीक्षा केंद्र सहारनपुर था। ऐसे में वह परीक्षा के बाद छह सितंबर की रात में घर लौटा था। पांच भाई-बहनों में वह तीसरे नंबर पर था। हादसे के बाद बड़े भाई अजीत कुमार, सुजीत कुमार, सुनील कुमार और बहन पुष्पा तथा पिता इंदल राम का रो-रो कर बुरा हाल है। अजीत ने बताया कि 25 अगस्त को दिन में करीब 11 आरोपित उनके घर आए थे और दुर्गेश को जान से मारने की धमकी भी दी थी।

    बोले पुल‍िस अध‍िकारी

    - मृतक के भाई की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच की जिम्मेदारी क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार को दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। - चिराग जैन, अपर पुलिस अधिकारी ग्रामीण।

    यह भी पढ़ें : मीरजापुर पंचायत भवन में स‍िगरेट की कश के साथ लग रहे थे ठुमके, वी‍ड‍ियो वायरल होते ही मचा हड़कंप, देखें वीड‍ियो...