Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डा. मसूद शिब्ली के नए प्राचार्य

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 02 Jul 2019 11:25 PM (IST)

    आजमगढ़ शिब्ली नेशनल कॉलेज आजमगढ़ में रनर प्रेसिडेंट मो. शारिक खान आजमी के नेतृत्व में समस्त छात्र नेताओं ने वर्तमान प्राचार्य जनाब मसूद अख्तर का स्वागत किया। इसके बाद डा. मसूद ने पौधरोपण कर बेहतर शिक्षा का संकल्प लिया। प्राचार्य मसूद साहब ने कहा कि हम अपने कार्यकाल में कॉलेज की व्यवस्था शिक्षा व्यवस्था एवं साफ सफाई का पूरे तरीके से ध्यान रखेंगे। ताकि कालेज का मान सम्मान बना रहे। मो. शारिक खान ने कहा कि हमें अपने नए प्राचार्य से उम्मीद है कि वह कॉलेज की शिक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से चला सके। इस अवसर पर छात्र नेता लालजीत यादव शारिक शेख शाहनवाज आलम महामंत्री प्रत्याशी फैजुर रहमान अंसारी मो. वकार अली दाऊदी अदनान करमैनी बेलाल नेहाल सुखविदर यादव नासिर खान आदि उपस्थित थे। निर्वतमान प्राचार्य डा. गयास अहमद 30 जुलाई को सेवानिवृत्त हो गए। उनकी जगह पर मसूद अख्तर को प्राचार्य बनाया गया है।

    डा. मसूद शिब्ली के नए प्राचार्य

    आजमगढ़ : शिब्ली नेशनल कॉलेज आजमगढ़ में रनर प्रेसिडेंट मो. शारिक खान आजमी के नेतृत्व में समस्त छात्र नेताओं ने वर्तमान प्राचार्य जनाब मसूद अख्तर का स्वागत किया। इसके बाद डा. मसूद ने पौधरोपण कर बेहतर शिक्षा का संकल्प लिया। प्राचार्य मसूद साहब ने कहा कि हम अपने कार्यकाल में कॉलेज की व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था एवं साफ सफाई का पूरे तरीके से ध्यान रखेंगे। ताकि कालेज का मान सम्मान बना रहे। मो. शारिक खान ने कहा कि हमें अपने नए प्राचार्य से उम्मीद है कि वह कॉलेज की शिक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से चला सके। इस अवसर पर छात्र नेता लालजीत यादव, शारिक शेख, शाहनवाज आलम, महामंत्री प्रत्याशी फैजुर रहमान अंसारी, मो. वकार, अली दाऊदी, अदनान करमैनी, बेलाल नेहाल, सुखविदर यादव, नासिर खान आदि उपस्थित थे। निर्वतमान प्राचार्य डा. गयास अहमद 30 जून को सेवानिवृत्त हो गए। उनकी जगह पर मसूद अख्तर को प्राचार्य बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें