Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश में CBI की बड़ी कार्रवाई, SDI समेत तीन डाक कर्मियों को रिश्वत लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 08:47 AM (IST)

    सीबीआई ने आजमगढ़ के प्रधान डाकघर में छापा मारकर नियुक्ति पत्र देने के बदले 7500 रुपये घूस लेने के मामले में सब डिविजनल इंस्पेक्टर (एसडीआइ) और ओवरसियर समेत तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई की टीम तीनों आरोपितों को लखनऊ ले गई है। अखिलेश कुमार प्रवर डाक अधीक्षक मंडल आजमगढ़ ने बताया सीबीआई टीम के आने के समय मैं फील्ड में था।

    Hero Image
    आजमगढ़ प्रधान डाक घर से एसडीआइ सहित तीन कर्मचारियों को ले गई सीबीआइ

    जागरण संवाददाता, आजमगढ़। सीबीआई ने बुधवार को प्रधान डाकघर में छापा मारकर नियुक्ति पत्र देने के बदले 7500 रुपये घूस लेने के मामले में सब डिविजनल इंस्पेक्टर (एसडीआइ) और ओवरसियर समेत तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया।

    सीबीआई की टीम तीनों आरोपितों प्रवर डाक अधीक्षक कार्यालय के वेस्ट सब डिवीजन कार्यालय के आरोपित एसडीआइ रमेश कुमार टुडू, कार्यालय सहायक अच्छेलाल व ओवरसियर बृजेश पांडेय को लखनऊ ले गई है।

    25 हजार की मांगी थी रिश्वत

    तहसील निजामाबाद के बीबीपुर कदीम निवासी रोहन गुप्ता ने लगभग दो माह पूर्व ग्रामीण डाक सेवक (एबीपीएम) पद के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। उनका चयन रसूलपुर नंदलाल शाखा में ग्रामीण डाक सेवा के पद पर हुआ है। आरोप है कि ट्रेनिंग पूरी करने के बाद रोहन जब आफिस पहुंचे तो आरोपितों ने नियुक्ति पत्र देने के बदले 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बातचीत के बाद उन्होंने घूस की रकम घटाकर 10 हजार रुपये कर दी और अंत में 7,500 रुपये पर राजी हो गए रोहन ने इसकी शिकायत लखनऊ में सीबीआई के एसपी से की थी। सीबीआई की टीम ने डाकघर में छापामारी कर एसडीआइ व ओवरसियर की मिलीभगत से 7500 रुपये घूस लेते कार्यालय सहायक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

    पुलिस को नहीं लगी भनक

    जांच एजेंसी की कार्रवाई की भनक जिला पुलिस को भी नहीं लगी। गिरफ्तार तीनों कर्मियों को विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निरोधक सीबीआई कोर्ट नंबर-2, लखनऊ की अदालत में पेश किया जाएगा।

    अखिलेश कुमार, प्रवर डाक अधीक्षक, मंडल आजमगढ़ ने बताया

    सीबीआई टीम के आने के समय मैं फील्ड में था। टीम के आदेश के अनुसार शाम पांच बजे कार्यालय पहुंच गया। टीम के अधिकारियों ने कई बार मेरे कार्यालय कक्ष में भी पूछताछ की और सब डिवीजन इंस्पेक्टर, कार्यालय सहायक और ओवरसियर को अपने साथ ले गए।

    सीबाआई कोर्ट में किया जाएगा पेश

    गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों को विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निरोधक सीबीआइ कोर्ट नंबर-2 लखनऊ की अदालत में पेश किया जाएगा।

    सीबीआइ की जारी कार्रवाई की रिपोर्ट के अनुसार आरोपितों ने रसूलपुर नंदलाल शाखा भारतीय डाक में सहायक शाखा पोस्ट मास्टर, ग्रामीण डाक सेवा के रूप में चयनित शिकायतकर्ता रोहन गुप्ता से पहले पद पर कार्यभार ग्रहण करने की अनुमति देने के लिए 25 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। बातचीत के बाद आरोपित रिश्वत की रकम घटाकर 10 हजार रुपये करने पर राजी हो गया। बाद में बात 7,500 रुपये पर बात बनी। आरोपित ने इस बात को स्वीकार किया।

    इसे भी पढ़ें: UP School Closed: यूपी के इस जिले में 3 दिनों के लिए 8वीं तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद, BSA ने जारी किए आदेश