उत्तर प्रदेश में CBI की बड़ी कार्रवाई, SDI समेत तीन डाक कर्मियों को रिश्वत लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार
सीबीआई ने आजमगढ़ के प्रधान डाकघर में छापा मारकर नियुक्ति पत्र देने के बदले 7500 रुपये घूस लेने के मामले में सब डिविजनल इंस्पेक्टर (एसडीआइ) और ओवरसियर समेत तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई की टीम तीनों आरोपितों को लखनऊ ले गई है। अखिलेश कुमार प्रवर डाक अधीक्षक मंडल आजमगढ़ ने बताया सीबीआई टीम के आने के समय मैं फील्ड में था।

जागरण संवाददाता, आजमगढ़। सीबीआई ने बुधवार को प्रधान डाकघर में छापा मारकर नियुक्ति पत्र देने के बदले 7500 रुपये घूस लेने के मामले में सब डिविजनल इंस्पेक्टर (एसडीआइ) और ओवरसियर समेत तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया।
सीबीआई की टीम तीनों आरोपितों प्रवर डाक अधीक्षक कार्यालय के वेस्ट सब डिवीजन कार्यालय के आरोपित एसडीआइ रमेश कुमार टुडू, कार्यालय सहायक अच्छेलाल व ओवरसियर बृजेश पांडेय को लखनऊ ले गई है।
25 हजार की मांगी थी रिश्वत
पुलिस को नहीं लगी भनक
सीबीआई टीम के आने के समय मैं फील्ड में था। टीम के आदेश के अनुसार शाम पांच बजे कार्यालय पहुंच गया। टीम के अधिकारियों ने कई बार मेरे कार्यालय कक्ष में भी पूछताछ की और सब डिवीजन इंस्पेक्टर, कार्यालय सहायक और ओवरसियर को अपने साथ ले गए।
सीबाआई कोर्ट में किया जाएगा पेश
गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों को विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निरोधक सीबीआइ कोर्ट नंबर-2 लखनऊ की अदालत में पेश किया जाएगा।
सीबीआइ की जारी कार्रवाई की रिपोर्ट के अनुसार आरोपितों ने रसूलपुर नंदलाल शाखा भारतीय डाक में सहायक शाखा पोस्ट मास्टर, ग्रामीण डाक सेवा के रूप में चयनित शिकायतकर्ता रोहन गुप्ता से पहले पद पर कार्यभार ग्रहण करने की अनुमति देने के लिए 25 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। बातचीत के बाद आरोपित रिश्वत की रकम घटाकर 10 हजार रुपये करने पर राजी हो गया। बाद में बात 7,500 रुपये पर बात बनी। आरोपित ने इस बात को स्वीकार किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।