Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Azamgarh: घर बैठे बुक करें रोडवेज बसों का टिकट; आजमगढ़ परिक्षेत्र में 128 बसें आनलाइन, अब नहीं लगानी होगी लाइन

    By Sudhir TiwariEdited By: MOHAMMAD AQIB KHAN
    Updated: Mon, 05 Dec 2022 02:28 PM (IST)

    Azamgarh यूपी सड़क परिवहन विभाग तकनीकी रूप से दक्ष होने लगा है। आजमगढ़ परिक्षेत्र में 128 बसें आनलाइन हो चुकी हैं। निगम की लंबी दूरी वाली साधारण श्रेण ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    Azamgarh: बसें हुईं आनलाइन, अब नहीं लगानी होगी लाइन : जागरण

    आजमगढ़, जागरण संवाददाता: यूपी सड़क परिवहन विभाग तकनीकी रूप से दक्ष होने लगा है। आजमगढ़ परिक्षेत्र में 128 बसें आनलाइन हो चुकी हैं। निगम की लंबी दूरी वाली साधारण श्रेणी की राेडवेज बसों में आनलाइन टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है।

    यानी भीड़ के कारण होने वाली झिकझिक व परेशानियों से निजात मिल रही है। यात्री बस अड्डे पर बुकिंग काउंटर से सीधे टिकट खरीद सकेंगे। इसके अलावा यात्री वेबसाइट से अपना टिकट बुक कर सकते हैं। 128 बसों को आनलाइन करने का प्रथम चरण में लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

    इससे यात्री पहले से अपनी सीट आनलाइन ही बुक करा सकते हैं। टिकट पर बस के आने व खुलने का समय अंकित होगा। ऐसे में यात्रियों को ज्यादा समय राेडवेज बस अड्डे पर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। परिक्षेत्र में सात डिपो है। लखनऊ, कानपुर, दिल्ली, आगरा रूट पर फिलहाल यह सुविधा उपलब्ध है।

    ऐसे करें बुकिंग

    उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की वेबसाइट https://www.onlineupsrtc.co.in पर कहां से कहां की यात्रा करनी है, इसे दर्ज करें। बस की कैटेगरी चुनें और यात्रा की तिथि डालें। बस की उपलब्धता देखें और बुक नाऊ पर क्लिक कर टिकट बुक करें।

    इनका कहना है

    बसों के आनलाइन होने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी। वह घर बैठे ही अपनी सीट बुक करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें रोडवेज आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। परिक्षेत्र में 128 बसें आनलाइन हैं। -केशरी नंदन चौधरी, क्षेत्रीय प्रबंधक, परिवहन विभाग, परिक्षेत्र आजमगढ़।