आजमगढ़ में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो महिलाओं की दर्दनाक मौत
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना आजमगढ़ में हुई, जिससे इल ...और पढ़ें

पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी है।
जागरण संवाददाता, आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के शाहगढ़ स्थित मोब्बतपुर गांव के समीप गुरुवार की शाम एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। शहर कोतवाली के फराशटोला निवासी 50 वर्षीय मीरा देवी कई दिनों से बीमार चल रही थीं।
उन्होंने पड़ोसी 45 वर्षीय तपेश्वरी देवी के साथ चिकित्सक के पास दवा लेने के लिए साथ चलने को कहा। मीरा देवी अपने 20 वर्षीय पुत्र बिक्की और तपेस्वरी के साथ मुबारकपुर के लोहरा दवा लेने के लिए गई थी। शाम करीब पांच बजे दवा लेकर तीनों बाइक से वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में शाहगढ़ स्थित मोहब्बतपुर गांव के पास पहुंचे थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक टक्कर मारते हुए भाग निकला।
हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मीरा देवी और तपेश्वरी को मृत घोषित कर दिया। वहीं बिक्की की गंभीर स्थिति देखते हुए इलाज के लिए भर्ती कर लिया है। मौत की खबर मिलते ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।