Azamgarh Shreya Tiwari Case: श्रेया कांड में प्रिंसिपल और क्लास टीचर की बढ़ेंगी मुश्किलें! नोटिस जारी
आजमगढ़ के चिल्ड्रेन स्कूल की छात्रा श्रेया तिवारी ने बीते 31 जुलाई को विद्यालय के तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में आरोपी प्रिंसिपल व क्लास टीचर की रिहाई के खिलाफ दिवंगत छात्रा के पिता ने जिला जज की अदालत में निगरानी दाखिल की। पीड़ित पक्ष की अपील को स्वीकार करते हुए जिला जज संजीव शुक्ला ने सभी पक्षों को नोटिस जारी किया है।

आजमगढ़, जागरण संवाददाता। Azamgarh Shreya Tiwari Case : चिल्ड्रेन गर्ल्स कालेज की तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान गंवाने वाली इंटर की छात्रा श्रेया तिवारी के मामले में आरोपी प्रिंसिपल व क्लास टीचर की रिहाई के खिलाफ दिवंगत छात्रा के पिता ने जिला जज की अदालत में निगरानी दाखिल की। पीड़ित पक्ष की अपील को स्वीकार करते हुए जिला जज संजीव शुक्ला ने सभी पक्षों को नोटिस जारी किया है। जिला जज ने निगरानी कोर्ट नंबर तीन को स्थानांतरित करते हुए सुनवाई की अगली 29 अगस्त तिथि निर्धारित की है।
श्रेया ने स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदकर दी थी जान
चिल्ड्रेन स्कूल की छात्रा श्रेया तिवारी ने बीते 31 जुलाई को विद्यालय के तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में श्रेया के पिता ऋतुराज तिवारी ने विद्यालय की प्रिंसिपल सोनम प्रणव मिश्रा और क्लास टीचर अभिषेक राय के खिलाफ पुत्री को प्रताड़ित कर उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था।
विवेचनाधिकारी धनंजय मिश्रा ने आरोपियों को दी क्लीन चिट
बीते आठ अगस्त को मामले की जांच मऊ के सीओ सिटी धनंजय मिश्रा को स्थानांतरित कर दी गई। विवेचनाधिकारी धनंजय मिश्रा ने इस मामले में कई गवाहों के बयान दर्ज किए और आरोपियों को क्लीन चिट देते हुए दूसरे ही दिन नौ अगस्त को 169 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत अपनी जांच रिपोर्ट मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में दाखिल कर दी।
श्रेया के पिता ने रिहाई के आदेश के खिलाफ दाखिल की निगरानी याचिका
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने जांच रिपोर्ट को स्वीकार करते हुए आरोपी प्रिंसिपल सोनम मिश्रा और क्लास टीचर अभिषेक राय को निजी मुचलके पर रिहाई का आदेश दे दिया था। इस आदेश से हैरान श्रेया के पिता ऋतुराज तिवारी ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जिला जज की अदालत में सीजेएम के रिहाई के आदेश के विरुद्ध निगरानी याचिका दाखिल की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।