Azamgarh Shreya Tiwari Case: आजमगढ़ की छात्रा श्रेया तिवारी के पिता ने प्रशासन को लिखा पत्र, की ये मांग
Azamgarh Shreya Tiwari case ऋतुराज तिवारी की बेटी श्रेया तिवारी ने बीते 31 जुलाई को स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में ...और पढ़ें

आजमगढ़, जागरण संवाददाता। स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान गंवाने वाली इंटर की छात्रा श्रेया तिवारी के पिता ने सोमवार को एडीएम भू-राजस्व विनय कुमार गुप्ता को पत्रक सौंप कर एसआईटी जांच में अपने पक्ष को दर्ज कराने की मांग की है।
दोनों मामलों में अभी तक नहीं लिया गया पिता का पक्ष
रानी की सराय क्षेत्र निवासी ऋतुराज तिवारी का कहना है कि मेरी बेटी के मामले में एसआईटी द्वारा जांच कराने की मांग की गई थी। वहीं उनके द्वारा विद्यालय की मान्यता पर भी सवाल उठाया गया था। आरोप लगाया कि उक्त दोनों मामलों में अभी तक उनके पक्ष को नहीं लिया गया है।
स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदकर कर ली थी आत्महत्या
बता दें कि 31 जुलाई को ऋतुराज की बेटी श्रेया तिवारी ने स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में प्रिंसिपल और क्लास टीचर की गिरफ्तारी की गई थी। हालांकि, बाद में विवेचना सीओ मऊ धनंजय मिश्रा को सौंप दी गई। इसके बाद दोनों लोगों को मुचलके पर रिहा किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।