Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Azamgarh News: ट्रैक्टर- ट्रॉली ने स्कूटी को मारी टक्कर, मौके पर ही पति की मौत, पत्नी घायल

    आजमगढ़ के डूडीडीहा गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से स्कूटी सवार वीरेंद्र शर्मा की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी घायल हो गईं। वीरेंद्र अपनी पत्नी के साथ तिलक समारोह से लौट रहे थे। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है।

    By Shatrughan Yadav Edited By: Sakshi Gupta Updated: Sat, 24 May 2025 02:14 PM (IST)
    Hero Image
    ट्रैक्टर- ट्रॉली की चपेट में आने से स्कूटी चालक पति की मौत, पत्नी घायल।

    जागरण संवाददाता, आजमगढ़। क्षेत्र के डूडीडीहा गांव के पास ट्रैक्टर - ट्रॉली की चपेट में स्कूटी आ गई। इस हादसे में स्कूटी चालक वीरेंद्र शर्मा (55) की मौके पर ही मौत हो गई एवं पीछे बैठी उनकी पत्नी सरिता भी घायल हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे के बाद पुलिस के पहुंचने से पहले चालक ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर फरार हो गया। जानकारी मिलने पर पुलिस दोनों को सीएचसी ले आई, जहां चिकित्सक ने वीरेंद्र शर्मा को मृत घोषित कर दिया।

    वीरेंद्र शर्मा मधनापार थाना बिलरियागंज का निवासी था। वह अपनी पत्नी सरिता के साथ स्कूटी से जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के तरौका गांव अपने मामा के पोते के तिलक समारोह में सम्मिलित होने गए थे । वहां से रात को तिलक समारोह में सम्मिलित होकर पत्नी के साथ घर लौट रहे थे। जैसे ही वह रात को लगभग 11 बजे बिलरियागंज क्षेत्र के डूडीडीहा के पास पहुंचे थे कि स्कूटी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गई।

    जिसमें वीरेंद्र शर्मा के सीने पर गंभीर चोट लग गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई । पीछे बैठी उनकी पत्नी सरिता को भी चोट आई जिनका प्राथमिक इलाज सीएचसी बिलरियागंज पर चल रहा है।

    मौत की खबर मिलते ही परिवार के लोग बिलखने लगे। मृतक के दो पुत्र एवं एक पुत्री हैं । मृतक लखनऊ में रहकर कारपेंटर का कार्य करते थे । लेकिन लगभग दो से तीन वर्ष पहले पैर में सार्टीका की समस्या हो जाने से घर पर ही रह रहे थे ।