यूपी के इस जिले में 98 स्कूलों की मान्यता पर मंडरा रहा है खतरा, ब्योरा नहीं देने पर होगी कार्रवाई
आजमगढ़ में बेसिक शिक्षा विभाग ने यू-डायस पोर्टल पर छात्रों का डेटा अपलोड न करने वाले 98 विद्यालयों को अंतिम चेतावनी दी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि डेटा अपलोड न करने पर मान्यता रद्द कर दी जाएगी। यह कदम परिषदीय विद्यालयों में योजनाओं के लाभ में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से उठाया गया है। संकुल शिक्षकों को सत्यापन का कार्य सौंपा गया है।
जागरण संवाददाता, आजमगढ़। बेसिक शिक्षा विभाग के बार-बार चेतावनी व नोटिस देने के बाद भी कई विद्यालय यू-डायस पोर्टल पर विद्यार्थियों का वास्तविक डाटा अपलोड करने में लापरवाही बरते रहे हैं। जिला बेसिक शिक्षा विभाग ऐसे विद्यालयों पर सख्ती बरतते हुए मान्यता रद्द करने का नोटिस निर्गत करते हुए अंतिम चेतावनी जारी की है।
ऐसे विद्यालय एक सप्ताह के अंदर अपने यहां पड़ने वाले विद्यार्थियों का पूरा डेटा नहीं उपलब्ध कराते हैं तो उनके खिलाफ मान्यता रद करने की कार्रवाई की जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने जिले के 98 मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालकों को नोटिस जारी किया है। संतोष जनक उत्तर या फिर विद्यार्थियों का डेटा नहीं अपलोड नहीं करने वाले विद्यालय पर कार्रवाई होगी।
परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को मिलने वाली योजना के लाभ को पारदर्शिता बनाने के उद्देश्य से यू-डायस पोर्टल विकसित किया गया है। विभाग ने विद्यालय संचालकों को वास्तविक नामांकन दर्ज कर 100 से अधिक नामांकन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। नामांकन की स्थिति की जांच के लिए संकुल शिक्षकों को सत्यापन का कार्य सौंपा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।