Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजमगढ़ के कैफी आजमी मार्ग का होगा चौड़ीकरण और पुनर्निर्माण, शासन ने दी स्‍वीकृति‍; 15 गांवों के लोगों को म‍िलेगा फायदा

    आजमगढ़ के फूलपुर में कैफी आजमी मार्ग के पुनर्निर्माण और चौड़ीकरण के लिए राज्य सड़क निधि द्वारा 75 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। सड़क की खराब हालत के कारण लोगों को परेशानी हो रही थी। इस मार्ग से लगभग 15 गांवों के लोग आते-जाते हैं और पुनर्निर्माण की खबर से ग्रामीणों में खुशी की लहर है।

    By Ravi Prakash Singh Edited By: Vinay Saxena Updated: Mon, 25 Aug 2025 02:59 PM (IST)
    Hero Image
    उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ।- फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, फूलपुर (आजमगढ़)। राज्य सड़क निधि द्वारा कैफी आजमी मार्ग के "पुनर्निर्माण" एवं चौड़ीकरण के लिए 75 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। विगत कई वर्षों से रोड की दशा काफी खराब होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य सड़क निधि वर्ष 2024-25 वित्तीय वर्ष में शासन द्वारा कैफी आजमी मार्ग के पुनर्निर्माण चौड़ीकरण की स्वीकृत प्रदान की गयी है। तहसील क्षेत्र के प्रसिद्ध शायर स्व कैफी आजमी के पैतृक गांव मेजवा तक जाने वाली सड़क जिसे कैफी आजमी मार्ग के नाम से जाना जाता है।

    लगभग दो किलोमीटर इस मार्ग के पुनर्निर्माण व चौड़ीकरण के लिए शासन द्वारा 75 लाख रुपये स्वीकृत किया गया है। विगत कई वर्ष से इस मार्ग की हालत काफी दयनीय हो गयी थी। वर्षा के समय सड़क में बने गढ्ढो से क्षेत्रवासी गिरकर घायल होते रहते हैं। इस मार्ग का प्रयोग प्रतिदिन सैकड़ों लोग करते हैं। इस रोड से कम से कम 15 गांव के ग्रामीण प्रतिदिन आते जाते हैं।

    इस मार्ग के चौड़ीकरण और पुनर्निर्माण की खबर से क्षेत्रखुसी में खुशी की लहर दौड़ गयी। ग्रामीण कोमल, कलंदर, नीरज गौड़, आशुतोष त्रिपाठी, मो हसीब, राम मिलन, बाबूलाल, सुबास प्रजापति, निशा, राजकुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने सरकार द्वारा कैफी आजमी मार्ग के चौड़ीकरण और पुनर्निर्माण के धन स्वीकृत करने हर्ष व्यक्त किया है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार ने हमारे पूर्वज स्वगीय कैफी साहब का सम्मान बढ़ाया है। जिससे हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- UP News: एसटीएफ की मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश शंकर प्रसाद ढेर, 9 MM कार्बाइन और पिस्टल बरामद