आजमगढ़ के कैफी आजमी मार्ग का होगा चौड़ीकरण और पुनर्निर्माण, शासन ने दी स्वीकृति; 15 गांवों के लोगों को मिलेगा फायदा
आजमगढ़ के फूलपुर में कैफी आजमी मार्ग के पुनर्निर्माण और चौड़ीकरण के लिए राज्य सड़क निधि द्वारा 75 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। सड़क की खराब हालत के कारण लोगों को परेशानी हो रही थी। इस मार्ग से लगभग 15 गांवों के लोग आते-जाते हैं और पुनर्निर्माण की खबर से ग्रामीणों में खुशी की लहर है।
जागरण संवाददाता, फूलपुर (आजमगढ़)। राज्य सड़क निधि द्वारा कैफी आजमी मार्ग के "पुनर्निर्माण" एवं चौड़ीकरण के लिए 75 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। विगत कई वर्षों से रोड की दशा काफी खराब होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
राज्य सड़क निधि वर्ष 2024-25 वित्तीय वर्ष में शासन द्वारा कैफी आजमी मार्ग के पुनर्निर्माण चौड़ीकरण की स्वीकृत प्रदान की गयी है। तहसील क्षेत्र के प्रसिद्ध शायर स्व कैफी आजमी के पैतृक गांव मेजवा तक जाने वाली सड़क जिसे कैफी आजमी मार्ग के नाम से जाना जाता है।
लगभग दो किलोमीटर इस मार्ग के पुनर्निर्माण व चौड़ीकरण के लिए शासन द्वारा 75 लाख रुपये स्वीकृत किया गया है। विगत कई वर्ष से इस मार्ग की हालत काफी दयनीय हो गयी थी। वर्षा के समय सड़क में बने गढ्ढो से क्षेत्रवासी गिरकर घायल होते रहते हैं। इस मार्ग का प्रयोग प्रतिदिन सैकड़ों लोग करते हैं। इस रोड से कम से कम 15 गांव के ग्रामीण प्रतिदिन आते जाते हैं।
इस मार्ग के चौड़ीकरण और पुनर्निर्माण की खबर से क्षेत्रखुसी में खुशी की लहर दौड़ गयी। ग्रामीण कोमल, कलंदर, नीरज गौड़, आशुतोष त्रिपाठी, मो हसीब, राम मिलन, बाबूलाल, सुबास प्रजापति, निशा, राजकुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने सरकार द्वारा कैफी आजमी मार्ग के चौड़ीकरण और पुनर्निर्माण के धन स्वीकृत करने हर्ष व्यक्त किया है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार ने हमारे पूर्वज स्वगीय कैफी साहब का सम्मान बढ़ाया है। जिससे हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।