UP News: आजमगढ़ में युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
UP Azamgarh Man Suicide News | आजमगढ़ के बिलरियागंज में मोहम्मद आसिफ शेख ने माथे पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। जांच में पता चला कि आसिफ एक साल पहले दुर्घटना में घायल होने के बाद मानसिक रूप से परेशान था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जागरण संवाददाता, आजमगढ़। थाना बिलरियागंज क्षेत्र के बघैला(भगतपुर) निवासी 33 वर्षीय मोहम्मद आसिफ शेख उर्फ नौशाद अपने माथे पर गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। सुबह इसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। कुछ ही देर में फॉरेंसिंग टीम मौके पर पहुंची और सारे साक्ष्य एकत्रित किया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।
मृतक के पिता आजम शेख ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि वह प्रतिदिन की भांति निरंकारी भवन के पास अपने खेत में लगे नलकूप पर सोने के बाद घर वापस आया तो सुबह समय करीब 8:30 बजे काफी देर होने के बाद उसका लड़का मोहम्मद आसिफ उर्फ नौशाद मकान के कमरे से बाहर नहीं निकला है।
इसका संदेह होने पर दरवाजा किसी तरह से खोलकर देखा तो उसका लड़का खुद को माथे पर गोली मारकर तख्ते पर मृत पड़ा था। मृतक के पिता ने बताया कि मृतक का लगभग एक वर्ष पूर्व एक्सीडेंट हुआ था और उसके सिर में गंभीर चोट आई थी जिसके वजह से वह मानसिक विक्षिप्त रहता था। घटना में प्रयोग की गई पिस्टल का कोई लाइसेंस नहीं है। ऊपर वाला जाने यह कहां और कैसे लाया था।
मृतक पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर था और अविवाहित था। थानाध्यक्ष बिलरियागंज सुनील कुमार दुबे से इसके बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टिया मृतक द्वारा माथे पर गोली मारकर आत्महत्या किया हुआ प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा कि मामला क्या है ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।