Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजमगढ़ में एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर एसडीएम आवास पर घूस लेते हुए पकड़ा

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 06:41 PM (IST)

    आजमगढ़ में एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल राजेश मौर्य को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। गोपालपुर मंडल पर तैनात मौर्य पर जमीन के मामले में रिश्वत मांगने का आरोप था। शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर एसडीएम आवास पर घूस लेते हुए उन्हें पकड़ा। इस घटना से तहसील परिसर में हड़कंप मच गया कुछ लेखपालों ने कार्रवाई का विरोध किया।

    Hero Image
    लेखपाल राजेश मौर्य को एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार क‍िया है।

    जागरण संवाददाता, मेंहनगर (आजमगढ़)। एसडीएम आवास पर लेखपाल राजेश मौर्य को एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार क‍िया है। गोपालपुर मण्डल पर तैनात राजेश मौर्य मंगलवार को कथित तौर पर जमीन सम्बन्धी मामले में गांव के एक व्‍यक्‍त‍ि से रिश्वत की मांग की थी, जिन्हें एंटी करप्शन टीम के सहयोग से बुधवार को एसडीएम आवास पर रुपये देते समय यह कार्यवाही की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताते चलें कि गोपालपुर निवासी ने राजेश मौर्य पर जमीन से संबंधित कार्य के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए एंटी करप्शन टीम, आजमगढ़ से शिकायत की थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि लेखपाल ने काम करने के बदले रुपये की मांग की और बार-बार टालमटोल कर रहे थे। परेशान होकर शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना एंटी करप्शन टीम को दी।

    यह भी पढ़ेंIIT BHU में पीसी राय हास्‍टल के छात्र की कार्ड‍ियक अरेस्‍ट से मृत्यु, देर रात तक की थी पढ़ाई

    एंटी करप्शन टीम ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एक जाल बिछाया। तय योजना के तहत, शिकायतकर्ता को केमिकल लगे नोटों के साथ लेखपाल को रिश्वत देने के लिए भेजा गया। जैसे ही राजेश मौर्य ने शिकायतकर्ता से रुपये लिए, पहले से तैयार एंटी करप्शन टीम ने उन्हें रंगे हाथ धर दबोचा।

    मौके पर मौजूद अधिकारियों ने लेखपाल के हाथ धुलवाए, जिसमें केमिकल युक्त नोटों के निशान मिले। इस घटना से मेहनगर तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। कुछ लेखपालों ने इस कार्रवाई का विरोध किया और इसे साजिश करार दिया, लेकिन एंटी करप्शन टीम ने अपनी कार्रवाई को सही ठहराया।

    यह भी पढ़ें : वाराणसी में 13 साल की हिंदू बच्‍ची का मौलवी ने करा द‍िया न‍िकाह, थाने में क‍िया उठक-बैठक, वकीलों ने भी पीटा, देखें वीड‍ियो...

    comedy show banner
    comedy show banner