Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Azamgarh: एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने को उत्पादों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान: डीएम; कलाकृतियों की लगेगी प्रदर्शनी

    By Anil MishraEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Wed, 21 Sep 2022 12:44 AM (IST)

    डीएम ने निर्देश दिया कि एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए सीधे निर्यातकों के साथ बैठक की जाए उन्हें उत्पादों की गुणवत्ता की जानकारी दी जाए। व्यवसायियों से कहा कि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए आनलाइन खरीदारी को प्रोत्साहित करें।

    Hero Image
    डीएम विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई।

    आजमगढ़, जागरण संवाददाता। डीएम विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में निर्यात प्रोत्साहन एवं एक्सपोर्ट प्रमोशन के अंतर्गत निर्यात संभावनाओं पर बैठक हुई। डीएम ने अधिकारियों एवं व्यवसायियों को निर्देश दिए कि एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए उत्पादों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उत्पादों की गुणवत्ता के साथ ही आकर्षक पैकेजिंग भी की जाए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने निर्देश दिया कि एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए सीधे निर्यातकों के साथ बैठक की जाए, उन्हें उत्पादों की गुणवत्ता की जानकारी दी जाए। व्यवसायियों से कहा कि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए आनलाइन खरीदारी को प्रोत्साहित करें। आनलाइन खरीद करने वालों को आकर्षक आफर भी दिया जाए। 

    डीएम ने कहा कि निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए एमेजान, फ्लिपकार्ट और अन्य कंपनियों के साथ एग्रीमेंट किया जाए। कहा कि स्थानीय उत्पादों के निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए रूरल मार्ट को बढ़ावा दिया जाए। 

    व्यवसायियों से कहा कि नाबार्ड, एलडीएम एवं उद्योग विभाग के सहयोग से ब्लैक पाटरी एवं रेशमी साड़ी के अतिरिक्त यहां के फलों, सब्जियों, मशरूम एवं विशेष रूप से बने मुबारकपुर का हलवा आदि की ब्रांडिंग, पैकेजिंग एवं मार्केटिंग कराई जाए। एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, उपायुक्त उद्योग एसएस रावत, एलडीएम यूबीआइ मिथिलेश कुमार आदि थे।

    ओडीओपी उत्पाद व हस्तशिल्पियों की कलाकृतियों की लगेगी प्रदर्शनी 

    आजमगढ़। आत्मनिर्भर भारत के परिप्रेक्ष्य में ‘एक जनपद एक उत्पाद’ प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्घोष ‘वोकल फार लोकल’ के उद्देश्यों की पूर्ति में ओडीओपी की अग्रणी भूमिका है। उपायुक्त उद्योग एसएस रावत ने बताया कि 23 से 25 सितंबर तक जनपद में ओडीओपी उत्पादों और हस्तशिल्पियों के निर्मित उत्कृष्ट कलाकृतियों व उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन कलेक्ट्रेट पार्किंग हाल में किया गया है।