Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजमगढ़ पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्कर नूर मोहम्मद गिरफ्तार, घिरता देख पशु तस्कर ने झोंका था फायर

    Updated: Sun, 28 Sep 2025 12:47 PM (IST)

    आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र में पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में नूर मोहम्मद नामक एक तस्कर घायल हो गया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग प्रतिबंधित पशुओं को जमा कर रहे हैं। पुलिस ने कट्टा गोली चार पशु और 15 हजार रुपये बरामद किए हैं।

    Hero Image
    नूर मोहम्मद के खिलाफ आजमगढ़ और गोरखपुर में कई मामले दर्ज हैं।

    जागरण संवाददाता, आजमगढ़। रौनापार थाना की पुलिस ने शनिवार देर रात मुठभेड़ के बाद एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है। पशु तस्कर की पहचान नूर मोहम्मद उर्फ मोनू निवासी करमैनी थाना बिलरियागंज के रूप में हुई है।

    थानाध्यक्ष मन्तोष सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कुछ लोग भदौरा तालुका नैनीजोर से बांका जाने वाली कच्ची सड़क पर प्रतिबंधित पशु को जमा किए हुए हैं, पिकअप आने का इंतजार कर रहे है। सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश दी, अपने आप को घिरता देख पशु तस्करों ने फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में एक गोली नूर मोहम्मद के दाहिने पैर में लग गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोली लगते ही वह गिर पड़ा, अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठा मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल नूर मोहम्मद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि नूर मोहम्मद अपने दो साथियों के साथ क्षेत्र से पशुओं को चोरी कर गोकशी के लिए बेच देता था।

    अन्य साथियों के गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस ने मौके से एक 315 बोर का कट्टा, गोली, चार पशु और 15 हजार रुपये नकद बरामद किया है। नूर मोहम्मद के खिलाफ आजमगढ़ सहित गोरखपुर में पशु तस्करी के कई मामले दर्ज हैं।